राजधानी शर्मसार: कैंसर पीड़ित छात्रा से गैंगरेप, मद्द मांगने पर पिता की उम्र के राहगीर ने भी लूटी अस्मत

गैंगरेप के बाद रेप
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। राजधानी पुलिस इन दिनों एक ओर नारी सुरक्षा सप्‍ताह के तहत कार्यक्रम आयोजित कर रही है, वहीं दूसरी ओर सरोजनीनगर इलाके में 14 वर्षीय किशोरी के साथ गैंगरेप रेप के बाद पिता के उम्र के एक रहागीर द्वारा बलात्‍कार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

इंसानियत के साथ ही भरोसे को छलनी कर देने वाली इस घटना का सबसे दुखद पहलू यह है कि कुछ ही घंटों में दो बार दरिंदों का शिकार हुई छात्रा पहले से ही ब्‍लड कैंसर जैसी भयंकर बीमारी से लड़ रही है। घटना की जानकारी लगने पर हरकत में आयी सरोजनीनगर पुलिस राहगीर समेत दो आरोपितों को धर दबोचने के साथ ही किशोरी का मेडिकल करा रही है। पुलिस किशोरी के पिता की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही फरार चल रहे मुख्‍य आरोपित की तलाश भी कर रही है।

यह भी पढ़ें- राजधानी में BA की छात्रा का अपहरण कर गैंगरेप, बदमाशों ने वीडियो भी बनाया

गैंगरेप के बाद रेप
पुलिस की गिरफ्त में आरोपित विरेंद्र यादव।

इंस्‍पेक्‍टर सरोजनीनगर के अनुसार इलाके में ही रहने वाली रागिनी(काल्‍पनिक नाम) शनिवार की शाम करीब पांच बजे चाऊमिन लाने की बात कहकर घर से निकली थी। इसी बीच रहीमाबाद गांव निवासी रागिनी का परिचित युवक शुभम मिल गया और घर छोड़ने के नाम पर धोखे से मोटरसाइकिल पर बैठाकर उसे नटकुर गांव के पास बने एक कमरें में ले गया।

जहां युवक के अलावा रहीमाबाद का ही रहने वाले शुभम के दोस्‍त सुमित ने भी रागिनी के साथ रेप किया। घंटों बाद हैवानों के चंगुल से छूटी रागिनी देर रात घर का रास्‍ता भूल गयी।

यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक के आवास पर युवती से गैंगरेप की कोशिश, दो गिरफ्तार

तभी वहां से गुजर रहे बंथरा इलाके के रायसिंह खेड़ा निवासी विरेंद्र यादव से उसने रास्‍ता पूछ लिया। कुछ पल पहले ही दरिंदों के चंगुल से छूटी रागिनी को यही गलती भारी पड़ गयी। रोती-सिसकती किशोरी की सहायता करने की जगह विरेंद्र ने भी मजबूरी का फायदा उठाते हुए रात के अंधेरे में उसको अपनी हवस का शिकार बना लिया।

विरेंद्र के पास से छूटने के बाद रागिनी किसी तरह बिजनौर पुलिस चौकी पहुंची और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को अपनी आप बीती सुनाई। जिसके बाद सरोजनीनगर पुलिस ने रागिनी के घरवालों से संपर्क किया। वहीं किशोरी के साथ हुए हादसे की जानकारी लगते ही परिजनों में रोना-पीटना मच गया। पिता का कहना था कि रागिनी को वह लोग परिचितों और रिश्‍तेदारों के यहां ढूंढ रहे थे।

यह भी पढ़ें- पति का इलाज कराने आई महिला से KGMU में गैंगरेप, तहजीब का शहर हुआ शर्मसार

बीमारी से बिगड़ी मानसिक स्थिति, पढ़ाई में भी पिछड़ी

रागिनी के पिता ने कलपते हुए बताया कि पांच साल पहले ब्‍लड कैंसर का पता चलने के बाद उसका इलाज कराया जा रहा है। इसी बीच उसकी कुछ मानसिक स्थिति भी बिगड़ गयी। गुस्‍से में बात करने पर वह बरदाश्‍त नहीं कर पाती। यहीं वजह थी कि वह पढ़ाई में भी पिछड़ गयी। 14 साल की होने के बाद भी वह एक इंटर कॉलेज में मात्र कक्षा छह में पढ़ाई कर रही है।

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर जहर घोलने वाले को STF ने दबोचा, अगर आपकी आदत भी है ऐसी तो हो जाएं सावधान

शर्मनाक: रागिनी जितनी बड़ी है विरेंद्र की बेटी

इंसानियत को तार-तार करने वाले अधेड़ विरेंद्र यादव लोगों अवश्‍यकतानुसार मिट्टी सप्‍लाई करने का काम करता है। पूछताछ में विरेंद्र ने पुलिस को बताया उसके पांच बच्‍चे है, सबसे बड़ी लड़की की भी उम्र करीब 14 साल है। विरेंद्र के अनुसार रात करीब 11 बजे वह अपनी बुलेट से जा रहा था तभी रागिनी उसे रोते हुए मिली थी।

यह भी पढ़ें- नौकरी से लौट रही युवती को अगवा कर रेप की कोशिश, घिरने पर चलती विक्रम से फेका, मौत


अब तक घटना में कुल तीन लोगों के शामिल होने की बात सामने आयी हैं। जिसमें से विरेंद्र और सुमित को गिरफ्तार करने के साथ ही तीसरे की तलाश की जा रही है। अपने साथ हुए हादसे के बाद से किशोरी की मानसिक स्थिति अभी ठीक नहीं हो पायी है। कुछ समय बाद उससे दोबार बातचीत करने के साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्‍त से सख्‍त कदम पुलिस उठाएगी। सर्वेश कुमार मिश्रा, एएसपी पूर्वी

यह भी पढ़ें- पति रहता था विदेश, महिला का अश्‍लील वीडियों बना ब्‍लैकमेल कर हड़प लिए 13.39 लाख