आगरा एक्‍सप्रेस वे पर कार की टक्‍कर से डॉयल 100 में तैनात सिपाही की मौत

डॉयल 100
आगरा एक्सप्रेस वे पर घटना के बाद जांच करने पहुंची पुलिस।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर आज सुबह डॉयल 100 में तैनात सिपाही की कार की टक्‍कर लगने से मौत हो गई। काकोरी इलाके में हुई इस घटना के बाद चालक कार लेकर भाग निकला। ज‍बकि सिपाही के साथ ही ड्यूटी कर रहे दरोगा और दूसरे सिपाही को इसकी भनक तक नहीं लगी। कहा जा रहा है कि घटना के समय दरोगा और सिपाही डॉयल 100 की ही गाड़ी में सो रहे थे।

यह भी पढ़ें- शर्मनाक: र्स्‍कापियों ने बच्‍ची को उड़ाया, गोमतीनगर पुलिस ने थाने से लौटाया

मिली जानकारी के अनुसार डॉयल 100 की पीआरवी 511 पर तैनात सिपाही काशी सिंह (57) कल नाइट ड्यूटी पर थे। उनके साथ दरोगा जयचंद्र सिंह व सिपाही यशपाल भी मौजूद थे। सुबह करीब साढ़े सात बजे काशी बड़ागांव डिवाइडर कट के पास से किसी काम के लिए पैदल ही रोड क्रास कर रहे थे। जबकि जयचंद्र और यशपाल गाड़ी मे मौजूद थे। तभी लखनऊ की ओर से आ रही तेज गाति की वैगन कार ने उन्‍हें टक्‍कर मार दी। टक्‍कर इतनी जबरदस्‍त थी कि काशी की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- आगरा एक्‍सप्रेस-वे पर खड़ी बस में घुसी कार, इंस्‍पेक्‍टर की मौत

घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी उनके साथ ड्यूटी कर रहे दूसरे पुलिस कर्मियों को दी। हालांकि तब तक कार चालक भाग चुका था। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची काकोरी पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया। काकोरी पुलिस के अनुसार कार चालक को पकड़ने के लिए टोल प्‍लॉजा समेत कुछ अन्‍य जगाहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मद्द ली जा रही है। समझा जा रहा है कि विभागीय मामला होने के चलते हिट एण्‍ड रन के इस मामले में पुलिस जल्‍द ही कार चालक तक पहुंच जाएगी।

यह भी पढ़ें- डॉयल 100 की बोलेरो ने युवक को मारी टक्‍कर, भर्ती, पुलिस ने कहा गाड़ी नंबर बताओ तब लिखेंगे FIR

मूल रुप से ग्राम गोहर्ई जिला कुशीनगर के रहने वाले काशी सिंह वर्तमान में परिवार के साथ नाका इलाके के पान दरीबा में रह रहे थे। काशी की तीन बेटियां और एक बेटा है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।