अभी हैं मौका, NID से करें डिजाइनिंग के कोर्स

students on discussion

आरयू वेब टीम।

डिजाइनिंग कोर्स करने की सोच रहें हैं तो देर मत कीजिए। इण्डिया केे प्रतिष्ठित संस्‍थान नेशनल इंस्‍टीच्‍यूट ऑफ डिजाइन(एनआईडी) में आप अगामी 28 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। एनआईडी ने बैचलर ऑफ डिजाइन, मास्‍टर ऑफ डिजाइन के साथ ही ग्रेजुएट डिप्‍लोमा प्रोग्राम इन डिजाइन(जीडीपीडी) में प्रवेश के लिए डेट निर्धारित कर दी है। आइयें जानते हैं कोर्स से जुड़ी अन्‍य बातों के बारे में-

बैचलर ऑफ डिजाइन

चार साल का यह कोर्स एनआईडी के अहमदाबाद कैंपस से कर सकते हैं। इसको करने के लिए 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही आवेदनकर्ता की उम्र 20 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्र की गणना 30 जून 2017 से की जाएगी।

ग्रेजुएट डिप्‍लोमा प्रोग्राम इन डिजाइन

यह कोर्स भी चार साल का हैं। यह एनआईडी के विजयवाड़ा और कुरुक्षेत्र कैंपस में उपलब्‍ध हैं। इसके लिए भी 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही आवेदनकर्ता की उम्र 20 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्र की गणना 30 जून 2017 से की जाएगी।

मॉस्‍टर ऑफ डिजाइन 

ढाई साल का यह कोर्स अहमदाबाद, बेंगलुरु समेत गांधीनगर कैंपस में भी उपलब्ध है। आवेदन करने के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएशन या फिर 10+2+4 सिस्टम के तहत डिजाइनिंग में डिप्लोमा होना अनिवार्य है।आवेदक की उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यहां भी उम्र की गणना 30 जून, 2017 से होगी।

आवेदकों का चयन 08 जनवरी, 2017 को होने वाले डिजाइन एप्‍टीट्यूड टेस्‍ट के जरिए किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए आप http://admissions.nid.edu पर लॉग इन कर सकते हैं।