चीन ने फिर की भारत से दादागिरी, डोकलाम में 1800 सैनिक तैनात, निर्माण कार्य शुरू

पीपुल्स लिबरेशन आर्मी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

चीन ने एक बार फिर भारत के सामने अपनी दा‍दागिरी दिखानी शुरू कर दी है। चीन ने सिक्किम-भूटान-तिब्बत के नजदीक डोकलाम में अपने करीब 1800 सैनिक तैनात कर दिए हैं। आ रही खबरों के अनुसार काफी ऊंचाईं वाले इस क्षेत्र में चीन अपने दो हेलीपैड बना रहा है। इसके साथ ही सर्दियों का सामना करने के लिए चीन यहां पर सड़क व दुकानों का निर्माण कराने के साथ ही अपने सैनिकों की ठहरने की व्यवस्था भी कर रहा है।

यह भी पढ़ें- रक्षा मंत्री के दौरे पर चीन ने जतायी आपत्ति, कहा विवादित क्षेत्र में आना शांति के लिए ठीक नहीं

मिल रही जानकारी के अनुसार डोकलाम में चाइना की पीएलए यानि की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी निर्माण कार्य करवा रही है। बताते चलें कि पहले हर साल अप्रैल-मई और अक्‍टूबर-नवंबर में पीएलए के जवान डोकलाम में आ जाते थे और इस क्षेत्र पर अपना दावा करते थे। 28 अगस्त, 2016 को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच टकराव खत्म होने के बाद पहली बार ऐसा देखा गया है कि पीएलए ने भूटान क्षेत्र में अड्डा जमा लिया है।

यह भी पढ़ें- चीन की गुंडई पर राहुल ने पूछा, चुप क्यों हैं हमारे प्रधानमंत्री

उल्‍लेखनीय है कि चीन की सेना पहले भी भारत के साथ दादागिरी कर चुकी है। इससे पहले विवादित क्षेत्र में सड़क निर्माण को भारतीय सैनिकों के रोकने के बाद 16 जून से डोकलाम में 73 दिनों तक भारत और चीन के सैनिकों के बीच गतिरोध बना रहा। इस दौरान चीन ने कई बार युद्ध तक की धमकी दे डाली, बाद में यह गतिरोध 28 अगस्त को समाप्‍त हुआ था। जिसपर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की लोगों ने प्रशांसा की थी। वहीं आलोचकों ने चीन को सबक सिखाने की बात भी कही थी।

यह भी पढ़ें- सुलझा डोकलाम विवाद, भारत-चीन हटाएंगे अपनी सेना