सीएम कार्यालय परिसर में LIU दरोगा और सुरक्षाकर्मियों में जमकर चलें लात-घूंसे, वीडियो वायरल

एनेक्सी में मारपीट

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। अति सुरक्षति क्षेत्रों में शुमार मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के कार्यालय (एनेक्‍सी) परिसर में गुरुवार को मारपीट हो गयी। ये शर्मनाक और चौंकाने वाली घटना किसी और के बीचे में नहीं बल्कि एलआइयू के एक दरोगा और एनेक्‍सी की सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों के बीच हुई है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे चलाए, तभी वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिया।

बताया जा रहा है कि गाजीपुर जिले में तैनात एलआइयू का एसआइ वीरेंद्र प्रताप मेडिकल प्रतिपूर्ति के संबंध में एनेक्‍सी के अंदर जा रहा था। तभी गेट पर तैनात सुरक्षा‍कर्मियों से उसकी किसी बात को लेकर बहस हो गयी।

लोग बीच-बचाव कर पाते इससे पहले ही दोनों ओर से लात-घूंसे चलने लगे। वीवीआइपी क्षेत्र में इस तरह की घटना से हड़कंप मच गया। मौके पर जुटे लोगों और अन्‍य सुरक्षाकर्मियों ने काफी मशक्‍कत के दोनों पक्षों को अलग किया। हालांकि उसके बाद भी दोनों पक्षों में अपशब्‍दों का आदान-प्रदान चलता रहा। तभी वहां मौजूद लोगों ने पूरी घटना को अपने मोबाइल के कैमरें में कद कर एक के बाद एक कई वीडियो के रूप मे सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिया।

यह भी पढ़ें- योग्यतानुसार पद मांगने एनेक्‍सी पहुंचे शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को पुलिस ने दौड़ाकर पीटा, मुकदमा भी दर्ज

दूसरी ओर मौके पर पहुंची हजरतगंज पुलिस एलआइयू के एसआइ को कोतवाली ले गयी। मारपीट में शामिल सुरक्षाकर्मियों का कहना था कि एसआइ ने उनसे अभद्रता की थी। वहीं वीरेंद्र प्रताप ने बिना वजह पिटाई का आरोप लगाते हुए कहा कि एक सरकारी कर्मचारी को इस तरह से पीटने का अधिकार सुरक्षाकर्मियों को किस ने दिया। एसआइ सुरक्षाकर्मियों पर एफआइआर लिखाने पर अड़ा था, हालांकि पुलिस दोनों को शांत कराने में काफी देर तक लगी रही।

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली विधानसभा में हंगाम, आप विधायकों और कपिल मिश्रा के बीच मारपीट