कॉमनवेल्थ गेम्स में अब मेरीकॉम ने जड़ा गोल्डेन पंच

मेरीकॉम गोल्ड

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। 

21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है। गोल्ड कोस्ट में आज का दिन भी भारत के लिए काफी महत्‍वपूर्ण रहा। देश की महिला मुक्केबाज मेरीकॉम ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। मेरीकॉम ने नॉर्थन आयरलैंड की क्रिस्टीना ओकोहारा को 48 किलोग्राम की कैटगरी के फाइनल में हराकर गोल्ड पर कब्जा किया है।

यह भी पढ़ें- CWG 2018: हीना सिद्धू ने कॉमनवेल्‍थ रिकॉर्ड के साथ हासिल किया गोल्‍ड मेडल

पहली और संभवत: आखिरी बार राष्ट्रमंडल खेलों में भाग ले रही 35 बरस की मेरीकोम ने महिलाओं के 48 किलो फाइनल में उत्तरी आयरलैंड की क्रिस्टीना ओहारा को 5.0 से हराया। ओकोहारा के पास मेरीकोम के दमदार पंच और फिटनेस का जवाब नहीं था।

यह भी पढ़ें- CWG 2018: आखिरी सात सेकेंड में पलटी बाजी, भारत-पाकिस्तान का हॉकी मैच हुआ ड्रॉ

मेरीकोम ने मुकाबले को लगभग एकतरफा बना दिया। पांच महीने पहले एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली मेरीकोम ने जनवरी में इंडिया ओपन जीता था। उन्होंने बुल्गारिया में स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट में भी रजत पदक जीता था।

यह भी पढ़ें- CWG 2018: संजीता चानू ने भारत को दिलाया दूसरा गोल्‍ड, दीपक ने भी रजत पदक जीता