थाना फूंकने की धमकी पर कांग्रेस विधायक के खिलाफ मुकदमा, हार्दिक पटेल भी गिरफ्तार

कांग्रेस विधायक
कांग्रेस विधायक शकुंतला। फाइल फोटो

आरयू वेब टीम। 

मध्‍य प्रदेश के मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान भड़काने वाला भाषण देना कांग्रेस की विधायक को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर विधायक शकुंतला का भाषण वाला वीडियो वॉयरल होने के बाद आज उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस विधायक की गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है। फिलहाल विधायक फरार बताई जा रही है।

मंदसौर जा रहे हार्दिक पटेल हुए गिरफ्तार

वहीं दूसरी ओर गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भी किसानों के आंदोलन के बीच आ गए है। वह आंदोलन के दौरान पुलिस की गोलियों से जान गंवाने वाले किसानों के परिवार से मिलने जा रहे थे। तभी पुलिस ने उन्‍हें मंदसौर पहुंचने से पहले ही नीमच में गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े- आखिरकार MP सरकार ने माना पुलिस की गोलियों ने ली थी पांच किसानों की जान

पटेल ने कार्रवाई को बताया राजनीति से प्रेरित

इस दौरान हार्दिक पटेल ने गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बताते हुए इसका विरोध किया। हालांकि पुलिस के सामने उनकी कुछ खास नहीं चल सकी। पुलिस प्रशासन का कहना था कि हार्दिक के जाने के बाद किसान एक बार फिर उत्‍तेजित हो सकते है। जिसके चलते हालात के बिगड़ने का अंदेशा है।

वीडियों ने खोली थी कांग्रेस विधायक की असलियत

उल्‍लेखनीय है कि शकुंतला के उत्‍तेजक बयान वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हुआ था। जिसमें वह खुले तौर पर किसानों के विरोध-प्रदर्शन के उन्‍हें उकसाती हुई नजर आई थी। इतना ही नहीं मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री का पुतला जलाने के साथ ही विधायक थाने को भी फूंकने के लिए उकसा रही थी।

कांग्रेस की हो रही किरकिरी

वीडियों सामने आते ही भाजपा समेत मध्‍य प्रदेश सरकार ने कांग्रेस विधायक को जमकर आड़े हाथ लिया था। विरोधियों ने कांग्रेस पर लोगों को बांटने और दंगा भड़काने वाली पार्टी बताया था। कुल मिलाकर इस पूरे मामले ने अब तक कांग्रेस की काफी किरकिरी कराई है।