पद्मावत पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज, SC ने पूरे देश में फिल्‍म रिलीज का दिया आदेश

पद्मावत पर रोक

आरयू वेब टीम।

फिल्म पद्मावत पर रोक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करते हुए एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाने वाली याचिका को आज खारिज कर दिया है। साथ ही इस फिल्‍म को पूरे देश में रिलीज किए जाने का आदेश भी दिया है।

यह भी पढ़ें- SC से पद्मावत को हरी झंडी, करणी सेना-राजपूत समाज ने आदेश को बताया भावनाओं के ठेस पहुंचाने वाला

सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान, मध्य प्रदेश सरकार की याचिकाओं को खारिज करने के साथ ही कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी है। इससे पहले राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर फिल्म ‘पद्मावत’ को पूरे देश में रिलीज करने के आदेश में संशोधन की गुहार लगाई। करणी सेना और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने भी फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट की हरि झंडी के बाद भी गुजरात में नहीं रिलीज होगी पद्मावत, वजह जानकर जाएंगे चौंक

मालूम हो कि 25 जनवरी को ‘पद्मावत’ रिलीज होने की डेट फाइनल हुई है, जिसके बाद से विरोध में और तेजी आ गई। राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार ने अपनी याचिकाओं में कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते को उसे फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने का अधिकार है। दोनों सरकारों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्यों में उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें- पद्मावती के गाने पर मुलायम की छोटी बहु अर्पणा ने किया परफॉर्म, उठा विवाद, देखें वीडियो