ईरान में यात्रियों से भरा विमान क्रैश, 66 की मौत

विमान क्रैश
फाइल फोटो।

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। 

ईरान का एक यात्री विमान जगरोज़ माउंटेन्स के पास हादसे का शिकार हो गया। इस पर करीब 60 से ज्यादा लोग सवार थे। घटना की जानकारी वहां की आपातकालीन सेवा के प्रमुख ने रविवार को स्थानीय मीडिया को दी। यह विमान सेमिरॉम इलाके में हादसे का शिकार हुआ है, जिसके बाद सभी इमरजेंसी फोर्सेज को अलर्ट कर दिया गया।

इस विमान में 60 यात्री और छह क्रू मेंबर्स सवार थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विमान ने तेहरान से इसफहान प्रांत के छोटे शहर यासूज के लिए उड़ान भरी थी। रास्ते में इस्फहान प्रांत के पास सेमीरॉम के पास विमान का संपर्क रडार से टूट गया। इसके बाद विमान की सघन तलाश शुरू की गई तो उसका मलबा मिला। इस खबर के बाद राहत और बचाव दल को दुर्घटनास्थल के लिए भेजा गया।

यह भी पढ़ें- ONGC के पांच कर्मचारियों को ले जा रहा पवनहंस हेलीकॉप्टर क्रैश, चार शव बरामद

विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सभी 66 लोगों की मौत हो गई है। इस बात की जानकारी ईरान के असेमां एयरलाइंस के प्रवक्ता ने सरकारी टीवी को यह जानकारी दी।

बता दें कि दशकों तक अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगने के चलते ईरान का कॉमर्शियल पैसेंजर विमान काफी पुराना हो चुका है और यह हाल के वर्षों में आए दिन हादसे का शिकार होता रहता है। पार्लियामेंट के नेशनल सिक्योरिटी एंड फॉरेन पॉलिसी कमिशन के अध्यक्ष अलादीन बोरुजेर्दी ने सेमि ऑफिशियल आईएसएनए न्यूज एजेंसी को बताया।

यह भी पढ़ें- भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, पांच जवान शहीद, एक घायल