बॉलीवुड के मशहूर RK स्‍टूडियों में लगी भीषण आग

आरके स्टूडियों

आरयू वेब टीम। 

मुंबई के चेम्बूर स्थ‍ित 1948 में राज कपूर के स्थापित किए आरके स्‍टूडियों में आज एक बड़ा हादसा हो गया। स्टूडियो में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची दमकल की छह गाडि़यों ने काफी देर की मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें- Forbes List: दबंग सलमान बने देश के सबसे अमीर सेलेब्रिटी

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस स्टूडियो में शूट हो रहे टीवी डांस रिऐलिटी शो ‘सुपर डांसर’ के सेट पर यह आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। पर्दों पर सबसे पहले आग लगी और धीरे-धीरे पूरा सेट आग की चपेट में आ गया। कहा जा रहा है कि यह आग दोपहर 1 बजे ही लग गई थी। सूचना मिलते ही तत्काल दमकल विभाग ने मौके पर दमकल की छह गाडि़यों के साथ ही पानी के तीन टैंकर पहुंचे। कड़ी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पा लिया है।

मालूम हो कि आरके स्टूडियो में पहली फिल्‍म ‘आग’ शूट की गई थी। इससे पूर्व भी आरके स्‍टूडियों में जून में संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म ‘भूमि’ के सेट पर आग लग गई थी। आग उस समय लगी थी जब अदिति राव हैदरी फिल्‍म के एक सॉग की शूटिंग कर रही थीं। हादसे में अदिति बाल-बाल बच गई थीं।

यह भी पढ़ें- सनी लियोनी हुई 36 की, फैंस के लिए शेयर की हॉट फोटो