दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड देगा 43 लोगों को नौकरी, कर ले तैयारी

दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड

आरयू वेब टीम।

नौकरी की तलाश कर रहे है तो यह खबर आपके लिए अच्‍छी हो सकती है। दिल्‍ली कैंटोनमेंट बोर्ड ने असिसटेंट टीचर, सेनेटरी इंस्‍पेक्‍टर व जूनियर क्‍लर्क के लिए 43 पदों की नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आप 7 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आइयें जानते हैं आवेदन के बारें में विस्‍तार से-

असिस्‍टेंट टीचर के यहां 25 पद है।

एलिजिबिलटी- सीनियर सेकंड्री के साथ एलिमेंट्री एजुकेशन में दो साल का डिप्‍लोमा कोर्स। सेंट्रल टीचर एलिजिबिलटी टेस्‍ट। सेकंड्री स्‍तर पर हिन्‍दी या इंग्लिश बतौर विषय पास।

पे स्‍केल- 9300-34800 प्‍लस ग्रेड पे 4200 रुपये

एज लिमिट- ।8 से 30 साल

सेनेटरी इंस्‍पेक्‍टर के लिए दो पद है।

एलिजिबिलटी- मेट्रिकुलेशन के साथ सेनेटरी इंस्‍पेक्‍टर में डिप्‍लोमा और 3 साल का अनुभव।

सैलरी- 5200 से 20200 प्‍लस ग्रेड पे 2400 रुपये

एज लिमिट- 18 से 25 साल

जूनियर क्‍लर्क के लिए 16 पद है।

एलिजिबिलटी- 12वीं या समकक्ष के साथ कंप्‍यूटर में टाइपिंग स्‍पीड 35 डब्‍लूपीएम अंग्रेजी और 30 डब्‍लूपीएम हिन्‍दी होनी चाहिए।

सैलरी- 5200 से 20200 प्‍लस ग्रेड पे 1900 रुपये।

एज लिमिट- 18 से 25 साल

सिलेक्‍शन प्रॉसेस- रिटन एग्‍जाम, इंटरव्‍यू, फिजिकल एंड्योरेंस टेस्‍ट, स्किल टेस्‍ट।

कैसे करेंगे अप्‍लाई- www.cbdelhi.in  के होम पेज पर जाकर नोटिस ऑफ वेरियस पोस्‍ट पर क्लिक करें। उसके बाद फार्म भरकर सबमिट करें।