बेरंग रही बीएड टीईटी अभ्‍यर्थियों की होली, धरना देकर मुख्‍यमंत्री से पूछा ये बड़ा सवाल

बेरंग होली
एससीईआरटी परिसर में प्रदर्शन करते बीएड टीईटी-2011 के अभ्यर्थी।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। एक ओर जहां आज देश के साथ ही विदेशों में भी रंगों का त्‍योहार होली धूमधाम से मनाई जा रही थी तो वहीं दूसरी ओर उत्‍तर प्रदेश के विभिन्‍न जिलों से सूबे की राजधानी में जुटे बीएड टीईटी-2011 के अभ्‍यर्थियों ने खुशियां मनाना तो दूर रंग को हाथ भी नहीं लगाया।

योगी सरकार से नाराज चल रहे अभ्‍यर्थियों ने आज भी उत्‍तर प्रदेश बीएड टीईटी-2011 संघर्ष मोर्चा के बैनर तले निशातगंज स्थित एससीईआरटी परिसर में अपना धरना 39 वें दिन भी जारी रखा। त्‍योहार के दिन परिवार से सैकड़ों किलोमीटर दूर धरना दे रहें अभ्‍यर्थियों में आज प्रदेश की योगी सरकार को लेकर काफी गुस्‍सा देखने को मिला। वहीं सोशल मीडिया के जरिए उनके साथियों ने भी मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पर भड़ास निकालने के साथ ही कई सवाल पूछे।

यह भी पढ़ें- जानें 68500 शिक्षकों की भर्ती व शिक्षामित्रों पर अनुपमा जायसवाल ने विधानसभा में दिया क्‍या जवाब

क्‍या यहीं है योगी सरकार का रामराज्‍य

प्रदर्शन का नेतृत्‍व कर रहे मान बहादुर सिंह चंदेल ने कहा कि हम अपने परिवार से दूर होकर आज के दिन भी प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे हैं, उसके बाद भी योगी सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। एक ओर योगी जी पूर प्रदेश को भगव मय कर रहें हैं, जबकि हम लोग रंगों के त्‍योहार के दिन बेरंग जीवन जीने को मजबूर हैं। उन्‍होंने पूछ कि क्‍या योगी सरकार का राम राज्‍य यहीं है। जिसमें हम लोगों को आज के दिन भी खुशियां नसीब नहीं हैं। जबकि मुख्‍यमंत्री खुद मंच से हम लोगों की मांगों को सही ठहरा चुके हैं।

यह भी पढ़ें- अनशन कर रहे B.ED TET अभ्‍यर्थियों ने अब उठाई ऐसी मांग की जिम्‍मेदारों को पड़ेगा सोचना

मान बहादुर ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से भी नियुक्ति को लेकर कोई अड़चन नहीं है। इसके अलावा योगी सरकार शिक्षामित्रों से टीईटी पास करने को कह रही है, लेकिन हम लोगों के टीईटी पास होने के बाद भी सिवाए आश्‍वासन देने के अलावा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। प्रदेश सरकार के न्‍याय का ये कौन सा पैमाना है। पिछले लगभग सात सालों से हम लोगों का शोषण हो रहा है, उसके बाद भी अब तक उन लोगों को नियुक्ति नहीं दी जा रही है। अगर सच में प्रदेश सरकार हम लोगों को नियुक्ति नहीं देना चाहती तो वह खुलकर बोले जिससे कि हम अपनी आगे की रणनीत तैयार कर सकें। वहीं मान बहादुर ने ये भी कहा कि पूरे उत्‍तर प्रदेश में हजारों बीएडी-टीईटी 2011 के अभ्‍यर्थियों ने होली नहीं मनाई हैं, हालांकि पारिवारिक कारणों से वह लोग राजधानी नहीं पहुंच सके हैं।

योगी सरकार को हर हाल में देना ही होगा जवाब

वहीं प्रदर्शन कर रहे अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या से लेकर तमाम नेता पिछली सपा सरकार के दौरान उन लोगों की मांग को सही बताते हुए सड़क से लेकर संसद तक में इसे उठाते रहें हैं, लेकिन आज उनके हाथों में हम लोगों का भविष्‍य है फिर भी वह कुछ नहीं कर रहें।

यह भी पढ़ें- लाखों शिक्षकों की नाराजगी पर मंच से बोले डिप्‍टी सीएम, पारदर्शी तरीके से होगी भर्ती, किसी को नहीं मिलेगा शिकायत का मौका

जबकि सरकार बनने के बाद भी वह लोग दो बार मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, करीब पांच बार डिप्‍टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा समेत भाजपा के अन्‍य वरिष्‍ठ नेताओं के सामने अपनी मांग रख चुके हैं। हर बार बस काम होने की बात की जाती है, लेकिन तारीख नहीं बताई जाती। अ‍ब हम लोग भी आरपार की लड़ाई का मूड बना चुके हैं। योगी सरकार को हर हाल में हां या न में जवाब देना ही होगा।

यह भी पढ़ें- विधानसभा घेरने जा रहे BTC अभ्‍यर्थियों को पीटने के बाद घसीटकर ले गयी पुलिस, देखें तस्‍वीरें

होली पर घर परिवार छोड़कर राजधानी के प्रदर्शन में शामिल होने वालों में मुख्‍य रूप से हापुड़ के संजय सिंह, गोरखपुर के अमृत नाथ मिश्र, सतीश कुमार पाण्‍डेय, इलाहाबाद के राम सिंह पटेल, मिर्जापुर के राहुल गुप्‍ता, ओमकार बिंद, पंकज कुमार कुशवाहा, शाहजहांपुर के वीरेंद्र पाल सिंह, अमेठी के रमेश चन्‍द्र उपाध्‍याय, अमित कुमार ठाकुर, हरिकेश कुमार चौरसिया, अंजनी कुमार द्विवेदी, रायबरेली के अभय शंकर त्रिवेदी, संतोष कुमार, राजेश यादव, राकेश कुमार, उमेश मिश्रा, कानपुर के शमशेर बहादुर, संदीप कुमार यादव, लखनऊ के रामनरेश उज्‍जवल, मनोज कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार यादव समेत अन्‍य जिलों से आए विभन्‍न लोग मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- जानें B.ed TET अभ्‍यर्थियों के ज्ञापन देने पर सर्वेन्‍द्र विक्रम से क्‍या बोली शिक्षा मंत्री