महीने भर नहीं चला छह साल का निष्‍कासन, रामगोपाल की सपा में वापसी

mulayam-with-ramgopal

आरयू ब्‍यूरो।

लखनऊ। पिछले महीने छह साल के लिए समाजवादी पार्टी से निष्‍कासित होने वाले प्रो. रामगोपाल यादव का निष्‍कासन एक महीने भी पूरा नहीं चला। आज पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कार्रवाई रद्द करते हुए सपा में उनकी वापसी कराई। प्रो. रामगोपाल को उनके सारे पुराने पद एक बार फिर सौंप दिये गये है।

सपा सुप्रीमो ने आज दिल्‍ली से एक लेटर जारी कर मीडिया को यह जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि प्रो. रामगोपाल सपा के संसदीय दल के नेता, पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव, प्रवक्‍ता के साथ ही केन्‍द्रीय संसदीय बोर्ड सदस्‍य के रूप में कार्य करते रहेंगें। बता देंं कि पिछले महीने यादव परिवार में मचे घमासान के चरम पर पहुंचने पर सपा सुप्रीमो ने रामगोपाल यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्‍कासित कर दिया था। वापसी के बाद आज रामगोपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव को धन्‍यवाद दिया।

बता दे कि बुधवार को नोटबंदी के मसले पर रामगोपाल यादव ने सपा की ओर से केन्‍द्र सरकार को घेरा था। जिसके बाद यह साफ हो गया था कि रामगोपाल यादव अब भी सपा में अपनी अहमियत और मजबूत स्थिति को बनाये हुए है। तमाम आशंकाओं और चर्चाओं के बीच आज सपा सुप्रीमो ने उनके लिए पार्टी के दरवाजे खोल दिये। इस फैसले के बाद यह भी माना जा रहा है कि पार्टी से निकाले गए युवा नेताओं की भी जल्‍द ही वापसी हो सकती है।