ड्राइवर की लापरवाही से इंजीनियरिंग कॉलेज की बस पलटी, दर्जन भर छात्र घायल

कॉलेज की बस पलटी

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। राजधानी के बंथरा इलाके में आज सुबह एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज की बस पलट जाने के चलते उसमें सवार करीब दर्जन भर छात्र घायल हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने घायल छात्र को पास के अस्‍पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार किया गया। वहीं दूसरी इस मामले को बंथरा पुलिस मैनेज करने में लगी रही। दोपहर तक ड्राइवर पर कार्रवाई करना तो दूर उसका नाम भी पुलिस नहीं पता कर सकी थी।

कॉलेज की बस पलटी

बताया जा रहा है कि आजाद ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्‍ट्टीयूशन की बस सुबह करीब दो दर्जन छात्रों को लेकर इंस्‍ट्टीयूट जा रही थी। तभी बिजनौर चौकी से आगे एक मोड़ पर तेज रफ्तार होने के चलते सड़क से नीचे जाकर पलट गयी। घटना के बाद चीख-पुकार सुन ग्रामीणों ने दर्जन भर घायलों को बस से निकालकर प्राइवेट वाहनों से अस्‍पताल भिजवाया। ग्रामीणों का कहना था कि बस का ड्राइवर काफी तेज स्‍पीड में वाहन चला रहा था, जिसके चलते हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें- स्‍कूली बस की ट्रक से टक्‍कर, 12 बच्‍चों समेत 14 की मौत

वहीं दूसरी ओर घटना की जानकारी लगने पर छात्रों के परिजन भी मौके पर भागते हुए पहुंचे, हालांकि तब तक घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया जा चुका था। ग्रामीणों ने कहा कि हादसे में कुछ छात्रों को गंभीर चोटें आयीं है। हालांकि बस के पलटने और क्षतिग्रस्‍त होने के बाद भी किसी की जान नहीं जाने पर गांववालों समेत छात्रों के परिजनों ने ऊपर वाले का करिशमा बताया।

यह भी पढ़ें- बच्‍चों से भरी तेज रफ्तार वैन नहर में गिरी, कई मासूम घायल

कॉलेज की बस पलटी

वहीं बंथरा एसओ ने दावा किया कि छात्रों को गंभीर चोंटे नहीं आई थी, जिसकी वजह से प्राथमिक उपचार के बाद उन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी मिल गयी। दो दर्जन छात्रों से भरी बस की पलटने की घटना को एसओ बंथरा ने मामूली बताते हुए कहा कि किसी की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गयी है। वहीं दोपहर तक उन्‍हें बस चालक का नाम तक नहीं मालूम हो सका था।