AAP विधायकों को अयोग्‍य घोषित करने पर हाईकोर्ट ने तलब किया EC से जवाब

EC से जवाब

आरयू वेब टीम।

चुनाव आयोग द्वारा आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों अयोग्‍य घोषित करने के मामले में आज  दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को हलफनामे के जरिए चार दिनों के अंदर जवाब तलब किया है। साथ ही जिन्होंने इस फैसले के खिलाफ अपील की है इन चार दिनों के भीतर उन विधायकों को भी अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली हाईकोर्ट से आप विधायकों ने वापस ली अर्जी

हाईकोर्ट ने कहा है कि फिलहाल अंतरिम आदेश लागू रहेगा, जिसमें चुनाव आयोग को उपचुनाव के लिए कदम ना उठाने को कहा गया है, अगली सुनवाई सात फरवरी के लिए तय कर दी है। उपचुनाव पर फिलहाल अंतिरिम रोक जारी रहेगी इससे आम आदमी पार्टी के लिए राहत अभी बरकरार है।

बता दें कि चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के उन 20  विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने की सिफारिश की थी जिनको संयुक्त सचिव का पद दिया गया था। चुनाव आयोग की सिफारिश पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी अपनी सहमति दी थी।

यह भी पढ़ें- केजरीवाल को झटका, आप के 20 विधायकों की अयोग्‍यता पर राष्ट्रपति ने लगायी मुहर

हालांकि चुनाव आयोग की सिफारिश पर ही आम आदमी पार्टी ने कोर्ट में अपील की थी, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी। इसके बाद राष्ट्रपति के फैसले के खिलाफ भी आम आदमी पार्टी के आठ विधायकों की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में अपील की गई। जिस पर आज हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से जवाब मांगा है।

यह भी पढ़ें- मैजेंटा लाइन: केजरीवाल को उद्धाटन पर नहीं बुलाने पर मोदी पर भड़की AAP