11 मार्च तक भूमाफिया खाली कर दें गरीब, व्‍यापारियों की जमीन नहीं तो भेजा जाएगा जेल: केशव मौर्या

Keshav maurya
सोनभद्र में आयोजित जनसभा में केशव प्रसाद मौर्या व अन्य। फोटो-आरयू

आरयू वेब टीम।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने आज सोनभद्र में चुनावी जनसभा कर विरोधियों पर हमला बोला। श्री मौर्य ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी सपा-बसपा के भ्रष्टाचार का नतीजा है प्रदेश की नाकारा व निक्कमी सरकार केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के लिए भेजा मुआवजा भी नहीं बांट पाती है। 11 मार्च के बाद सरकार बनते ही भाजपा किसानों का कर्ज माफ करेगी तथा किसानों को 2-2 लाख रूपये का सुरक्षा बीमा भी दिया जायेगा। दुधारू पशु भी गरीबों को दिये जायेंगे।

दबंगों और भू मफियाओं को चेताते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि 11 मार्च तक गरीबों, व्यापारियों और मजदूरों की जमीनों पर से अपने अवैध कब्‍जे हटा ले नहीं तो जेल जाने के लिए तैयार रहे। उन्‍होंने दावा किया कि सपा-बसपा की सरकार ने प्रदेश को खोखला किया है। जो मुख्यमंत्री अपनी पत्नी को सुरक्षा नहीं दिला पा रहे है उनसे प्रदेश की जनता सुरक्षा की उम्मीद कैसे कर सकती है। भाजपा की प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है।

भैंस नहीं पुलिस ढ़ूढेगी गुंडे-बदमाश

पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए उन्‍होंने कहा कि अखिलेश सरकार में पुलिस प्रशासन ने सिर्फ आजम खान की भैंस ढूंढने का काम किया है। लेकिन भाजपा की सरकार बनते ही यही पुलिस भैंस ढ़ूढने की जगह गुण्डे-बदमाशों को खोजकर जेल में डालेगी।

सपा, बसपा सरकार के भ्रष्‍टाचारों की होगी जांच, दोषी जाएंगे जेल

मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव पर संगीन आरोप लगाते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि अखिलेश झूठ बोलते है, बेरोजगारी भत्ता, लैपटॉप व कन्या धन योजना में भेदभाव करते है। भाजपा की सरकार बनने पर सपा व बसपा की सरकारों में हुए भ्रष्टाचारों की जांच होगी। दोषियों को जेल भेजा जायेगा। मुख्यमंत्री कार्यालय का टोल फ्री नम्बर भी जारी करेंगे।

यूपी जीतकर देंगे प्रधानमंत्री को 300 कमल की माला

चुनावी वादा करते हुए कहा कि प्रदेश को 24 घंटे बिजली दी जाएगी। खाली डेढ़ लाख पुलिस के पदों की सीधी भर्ती की जायेगी, पशु वध शालाओं को 24 घंटे में बंद कर दिया जायेगा। पूर्ण बहुमत का दावा करते हुए श्री मौर्या ने कहा कि यूपी में हम 300 से ज्यादा सीटें जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 300 कमल की माला देने जा रहे है।