सरकार की कल्‍याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए अधिकारी फेसबुक और ट्वीटर चलाना भी सीखें: अवनीश अवस्‍थी

प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी
अधिकारियों को निर्देश देते अवनीश अवस्थी साथ में डॉ. उज्जवल कुमार व अन्य। (फोटो-आरयू)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। योगी सरकार की कल्‍याणकारी योजनाओं को ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक पहुंचाने और उसका फायदा दिलाने के लिए शुक्रवार को प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने अधिकारियों के साथ घंटों मंथन करने के साथ ही जरूरी निर्देश दिए।

सूचना भवन में आयोजित जनपदों के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक मे अवनीश अवस्‍थी ने न सिर्फ जनता तक कल्‍याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए विशेष फोकस करने का निर्देश दिया। इसके लिए सोशल मीडिया पर भी खास ध्‍यान देने को कहा। वहीं बैठक में ये बात सामने आने पर कि अभी भी बड़ी संख्‍या में अधिकारी सोशल मीडिया पर सक्रिया नहीं हैं पर अवनीश अवस्‍थी ने आज के समय में सोशल मीडिया का महत्‍व बताने के साथ ही अधिकारियों को फेसबुक और ट्वीटर चलाना सीखने का निर्देश दिया। जिससे कि योगी सरकार की नीतियां और जनहित की योजनाएं सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों तक तेजी से पहुंच सके।

प्राथमिकता पर हो योजनाओं का प्रचार-प्रसार

वहीं प्रमुख सचिव ने निर्देश देते हुए ये भी कहा कि योजनाओं का प्रचार-प्रसार प्राथमिकता के आधार पर करते हुए प्रचार साहित्य के वितरण का काम समय से कराया जाएं। जनपदों से मांगी गयी सूचनायें ई-मेल पर तत्काल भेजी जाए। इस काम में लापरवाही बिल्‍कुल नहीं होनी चाहिए।

जल्‍द कराएं लोक कल्‍याण मेला का आयोजन

इसके अलावा बैठक में लोक कल्याण मेला एवं लाभार्थी मेला के आयोजन की समीक्षा करते हुए अवनीश अवस्‍थी ने निर्देश दिए कि जिन जनपदों में लोक कल्याण मेले का आयोजन नहीं हुआ है, उन जनपदों के अधिकारी जल्‍द ही आयोजन की तैयारी पूरी करें। जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक भी हफ्ते भर में होनी चाहिए।

पत्रकारों से बनाएं तालमेल

बैठक में मीडिया के महत्‍व को समझाते हुए प्रमुख सचिव ने अधिकारियों से कहा कि पत्रकारों से तालमेल स्थापित कर सरकारी योजनाओं को उनके माध्‍यम से भी जनता तक पहुंचाने का प्रयास करें। वहीं इसके अलावा अगर जनपद स्तर पर किसी प्रकार के विभागीय प्रकरण लंबित हैं, तो उनका निस्तारण तत्काल किया जाए।

निर्देशों का अक्षरशः करें पालन

दूसरी ओर बैठक में उपस्थित रहे सूचना निदेशक डॉ. उज्‍जवल कुमार ने कहा कि बैठक में दिए गए प्रमुख सचिव सूचना के सभी निर्देशों का अधिकारी अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा फेरबदल, 28 IAS अधिकारियों का तबादला, जानें किसे कहां मिली तैनाती

सूचना निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए आगे कहा कि जनपदों में जो एलईडी वैन भेजी जाती है, उससे प्रदेश सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार सही ढंग से कराया जाए। वहीं जो होर्डिंग लगी हैं, उनका सत्यापन कराते रहें। यदि कहीं कोई होर्डिंग फट गयी है, तो उसे जल्‍द से जल्‍द बदलवा दिया जाए। वहीं कुछ अधिकारियों के आज देर से पहुंचने पर उज्‍जवल कुमार ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सभी अधिकारी मुख्यालय पर आयोजित बैठक में भविष्य में निर्धारित समय से पहुंचे।

ये भी रहें बैठक में मौजूद

इस मौके पर अपर निदेशक सूचना, डॉ. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, उप निदेशक त्रिलोकी राम, उप निदेशक नवल कान्त तिवारी, हरिशंकर त्रिपाठी, केएल चौधरी, राजेंद्र कुमार पाण्डेय सहित जनपदों से आये उप निदेशक, सहायक निदेशक, जिला सूचना अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- योगी सरकार के मंत्री ने किसानों की आमदनी बढ़ाने का खीचा खाका, बताया पूरा प्‍लॉन