दर्शन करने जा रहे परिवार की कार नहर में गिरी, 10 लोगों की मौत

मथुरा कार हादसा

आरयू वेब टीम।

मथुरा से राजस्थान के बाला जी मंदिर का दर्शन करने जा रहे एक परिवार के लोगों की कार मकेरा नहर में गिर गई जिससे 10 लोगों की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल लिया है। मथुरा जिले में हुए इस हादसे के बाद मौके पर पहुंचे विधायक से भी लोगों ने धक्‍का–मुक्‍की की।

यह भी पढ़े- बरातियों से भरा कैंटर नहर में पलटा, 14 की मौत, 28 घायल, मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ले रहे थे सेल्‍फी

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार गाड़ी में पेशे से वकील महेश शर्मा का परिवार और उनके दोस्त मौजूद थे। इस बीच थाना मोगर्रा क्षेत्र में पहुंच कर कार बेकाबू हुई कि वो पुलिया से नहर में जा गिरी। घटना करीब 4 बजे के आस-पास हुई। इस हादसे में महेश शर्मा, दीपिका ,पूनम, हार्दिक, खुशबू, रोहन, रितिक, हिमांशी और सुरभि की मौत हुई है।

यह भी पढ़े- दर्दनाक: ट्रक से टकराई रोडवेज बस, जिंदा जल गए 22 यात्री, 15 घायल

वहीं मौके पर पहुंचे भाजपा विधायक कारिंदा सिंह को घटनास्थल पर लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार लोगों का गुस्‍सा विधायक पर इस लिए फूटा क्‍योंकि हादसे के बाद उन्‍हें फोन लगाया गया,  लेकिन वह करीब 8:30 बजे घटनास्थल पर आए। पुलिस ने शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टर्माटम के लिए भेजने के साथ ही घटना की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े- मैरिज हॉल की दिवार गिरने से 24 की मौत