परिवार की 8 लड़कियों समेत 10 की गला रेतकर हत्‍या के बाद मुखिया ने लगाई फांसी

ameethi hatyakand
हत्याकांड के बाद घर में बिखरी लाशें। फोटो- आरयू

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। अमेठी जनपद के बाजार शुक्‍ल थाना क्षेत्र के गांव महोना में बीती रात कसाई बने परिवार के मुखिया ने दस लोगों की गला रेतकर हत्‍या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। मृतकों में आठ लड़कियां व दो महिलाएं शामिल हैं।

घटना का सबसे दर्दनाक पहलू यह रहा कि जान गंवाने वाली आठ लड़कियों में से छह की उम्र मात्र दो से नौ साल के बीच है।

ameethi hatyakand
कमरे में लटकती मिली जमालुद्दीन की लाश। फोटो- आरयू

दिल दहला देने वाली इस घटना का पता उस समय चला जब आज सुबह एक रिश्‍तेदार परिवारवालों से मिलने पहुंचा। मौके पर पुलिस अ‍धीक्षक के साथ ही कई थानों की पुलिस पहुंचकर छानबीन कर रही है। यह अमेठी जिले का अब तक का सबसे बड़ा हत्‍याकांड माना जा रहा है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

एसपी अमेठी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले जमालुद्दीन,(45) की पत्‍नी व एक बेटी इस हत्‍याकांड में बच गई है, जिनका अस्‍पताल में इलाज चल रहा है।

घायल पत्‍नी के अनुसार जमालुद्दीन ने रात में सभी को नशीला पदार्थ पिलाया था। सबके सो जाने के बाद उसने एक-एक कर उनका गला बिस्‍तर में ही रेत दिया।

जिसके बाद खुद भी फांसी लगा ली। पुलिस घटना के संबंध में छानबीन कर रही है। पुलिस घटना के पीछे घरेलू कलह बता रही है। दूसरी ओर घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चां है।

मरने वालों में जमालुद्दीन के भाई रईस की पत्‍नी व दो बेटियां जबकि दूसरे भाई शमसुद्दीदीन की पत्‍नी व उसकी भी दो बेटियां शामिल है। इसके अलावा चार बेेटियां जमालुद्दीन की थी। घटना से जहां गांव में मातम पसरा है, वहीं पूरा अमेठी शहर सकते में है।

यह रहा भीषण हत्‍याकांड में जान गंवाने वालियों का विवरण-

– आफरीन बानो (उम्र-18 वर्ष) पुत्री जमालुद्दीन,
– मरियम बानो (उम्र- 08 वर्ष) पुत्री जमालुद्दीन,
– सानिया बानो (उम्र-05 वर्ष) पुत्री जमालुद्दीन,
– उजमा बानो (उम्र-02 वर्ष) पुत्री जमालुद्दीन,
– हुसेना बानो (उम्र-32 वर्ष) पत्नी शमशुद्दीन,
– रूबीना बानो (उम्र-17 वर्ष) पुत्री शमशुद्दीन,
– तहसीन बानो (उम्र- 09 वर्ष) पुत्री शमशुद्दीन,
– तब्बसुम बानो (उम्र- 35वर्ष) पत्नी रईस,
– निगार फातमा (उम्र-06वर्ष) पुत्री रईस,
– महक बानो (उम्र-07वर्ष) पुत्री रईस,
घायलों के नाम इस प्रकार हैं-
– तब्बसुम पत्नी जमालुद्दीन,
– अफसर पुत्री जमालुद्दीन।