कर्नाटक में बोले राहुल, कर्ज तो सिर्फ अमीरों के होते हैं माफ, किसान मोदी सरकार की नीतियों में नहीं हैं शामिल

कर्ज तो सिर्फ अमीरों के

आरयू वेब टीम।

किसानों के कर्जमाफी के मुद्दे को लेकर मंगलवार को कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में 15 अमीर लोगों के 2.5 लाख करोड़ रुपये के लोन माफ किए।

कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि अमीरो को कर्ज देने वाली मोदी सरकार के सामने जब भी किसानों की कर्ज माफी की बात आती है तो इस मामले में प्रधानमंत्री और वित्‍त मंत्री कहते हैं कि यह उनकी सरकार की नीतियों में शामिल नहीं है।

यह भी पढ़ें- बलपूर्वक किसानों की आवाज दबा रही योगी सरकार: अखिलेश

वहीं अपनी पार्टी और कर्नाटक सरकार की सराहना करते हुए राहुल ने कहा कि सिद्धारमैया जी और कांग्रेस सरकार ने कर्नाटक में आठ हजार करोड़ का किसान ऋण माफ किया है। कर्नाटक दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने वहां के नारायण गुरू मंदिर जाकर विशेष पूजा अर्चना भी की।

यह भी पढ़ें- मोदी करते हैं जनता से वादा तो काम नीरव जैसे उद्योगपतियों के लिए: राहुल

बता दे कि अकसर ही किसानों के कर्जमाफी के मुद्दे पर राहुल मोदी सरकार को घेरते रहते हैं, उन्‍होंने पिछले दिनों आयोजित कांग्रेस के महाधिवेशन में भी मोदी और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला था। राहुल ने आरोप लगाया था कि मौजूदा वक्त में देश में गुस्सा फैलाया जा रहा है। बीजेपी बांटने की राजनीति कर राजनीतिक फायदे के लिए लोगों को आपस में लड़ाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- बेरोजगारी को नहीं स्‍वीकारते मोदी, डरते हैं ‘अच्छे दिन’ का शिगूफा फूट जाएगा: राहुल