किसानों को सही समय पर मिले खाद-पानी तो होगी आय दोगुनी: योगी

किसानों को सही समय

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज विधानसभा के सामने चौधरी चरण सिंह की जयंती पर आयोजित किसान दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्‍होंने किसानों को सम्‍मानित किया। योगी ने किसानों के हित में किए जा रहे कार्यो और योजनाओं के विषय में बताते हुए कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार खाद-पानी की व्यवस्था को पटरी पर लाने की तैयारी कर रही है।

योगी ने समारोह में कहा कि किसानों को खाद-पानी अगर समय से और उचित मात्रा में मिल जाए तो इनके जीवन स्तर को सुधारा जा सकता है। हमारी सरकार किसानों को आसानी से खाद-पानी उपलब्ध कराने की दिशा में बढ़ चुकी है। वहीं किसानों की कर्ज माफी के विषय में बताते हुए उन्होंने कहा कि किसानों की कर्जमाफी योजना लागू करके एक बड़ा काम किया है, जिससे उनका जीवन स्तर सुधरेगा।

यह भी पढ़ें- किसानों के प्रति समर्पित है योगी सरकार: राकेाश त्रिपाठी

कार्यक्रम में राज्य स्तर पर सम्मान के लिए एक राज्य स्तरीय समिति द्वारा प्रदेश भर के 32 कृषकों का चयन किया गया था, जिन्‍हें मुख्‍यमंत्री ने सम्‍मानित किया। सम्‍मानित किसानों को पुरस्‍कार राशी के साथ ही प्रशस्ति पत्र व शाल भी भेंट की गई।

सम्‍म‍ानित किसानों में खरीफ की फसल धान, मक्का, अरहर, उड़द, सोयाबीन और रबी की फसल गेहूं, चना, मटर, मसूर एवं राई-सरसों की 10 फसलों में प्रति हेक्टेयर अच्छा उत्पादन करने वाले प्रदेश भर के 32 किसानों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय दिया गया। इनमें प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपया, द्वितीय पुरस्कार में 75 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार के रूप में 50 हजार की राशी दी गई।

यह भी पढ़ें- किसानों को 67 हजार करोड़ रुपए दे चुकी है योगी सरकार: भाजपा

इस दौरान लखनऊ जिले के किसानों को कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही व कृषि राज्य मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने सम्मानित किया। इस मौके पर भाजपा नेता भिखारी सिंह, कृषि उत्पादन आयुक्त राजप्रताप सिंह, प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद, कृषि उप निदेशक रामशब्द जैसवार और जगदीश नारायण समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- 2022 तक हर बेघर को मिलेगा घर, किसानों की आय होगी दुगनी: मोदी