पाकिस्‍तान को नौ विकेट से रौंदकर फाइनल में पहुंचा भारत, रोहित-धवन ने जमाया शतक

सुपर चार

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क।

एशिया कप के सुपर चार में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेले गए मैच में रविवार को भारत ने पाक को नौ विकेट से रौंदकर फाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर ली है। इस जीत के लिए कप्तान रोहित शर्मा (111*) और शिखर धवन (114) के बीच हुई 210 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की बदौलत भारत ने पाकिस्तान की ओर से मिले 238 रन के लक्ष्य को मात्र एक विकेट के नुकसान पर 39.3 ओवर में पूरा कर लिया। शिखर धवन को उनके प्रदर्शन के लिए “मैन ऑफ दी मैच” चुना गया है।

रोहित शर्मा ने जहां सात चौकों और चार छक्कों की मदद से 119 गेंदों में नाबाद 111 रन बनाए और अपना 19वां वनडे शतक लगाया। वहीं शिखर धवन ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों में 16 चौकों और दो छक्कों की सहायता से 114 रन बनाए और अपना 15वां वनडे शतक पूरा किया। आज खास बात ये भी रही कि पाकिस्तान कोई भी गेंदबाज सफलता नहीं हासिल कर सका और भारत का इकलौते विकेट के रूप में शिखर धवन भी रन आउट होकर पवेलियन पहुंचे।

वहीं इससे पहले बल्लेबाजी के लिए आसान ​पिच पर भारतीय गेंदबाजों की अनुशासित गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की टीम निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर सिर्फ 237 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के लिए शोएब मलिक ने सबसे ज्‍यादा 78 रन बनाए। जबकि कप्तान सरफराज अहमद ने 44, फखर जमां ने 31 और आसिफ अली ने 30 रन का योगदान दिया।

यह भी पढ़ें- महामुकाबला: पाक को आठ विकेट से पीटकर शान से जीता भारत

सुपर चार के इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह सबसे सफल रहे। उन्होंने अपने 10 ओवर में 29 रन देकर दो विकेट हासिल किए। उन्‍होंने एक ओवर मेडन भी किया। जबकि गेंदबाज युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने भी दो-दो विकेट चटकाएं। पाकिस्तान का एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।

भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धौनी, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्‍वर कुमार और जसप्रीत बुमराह।

पाक के खिलाड़ी

सरफराज अहमद (कप्तान), इमाम उल हक, फखर जमां, बाबर आजम, शोएब मलिक, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज़, हसन अली, मोहम्मद आमिर, शादाब खान और शाहिन अफरीदी।