दीवाली पर कम बजट की समझदारी से सजाएं अपना आशियाना

diwali house ligt decoration

आरयू वेब टीम।

दीवाली का नाम आते ही हर किसी के चेहरे पर खुशियां बिखर जाती हैं। साथ ही इसकी तैयारी में होने वाले खर्च आपकों परेशानी में भी डाल देते हैं। आप चाहते हैं कि घर की साज-सज्‍जा पारम्‍परिक ढ़ग से हो, साथ ही यह सजावट सबसे अलग भी दिखे। आप कम खर्च और टाइम में भी अपने घर को बेहतर सजा सकते है, आइये जानते हैं कैसे।

deewali decoration

यदि इस दिवाली से पहले आपको घर पेंट कराने का मौका नहीं मिला है तो जल्‍दबाजी न करें क्‍योंकि ऐसा करने से अधिक पैसा तो खर्च होगें ही साथ ही पेंट भी सही ढ़ग से नहीं हो पाएगा। जिससे घर सुन्‍दर लगने के बजाय भद्दा भी लग सकता है, पैसे और टाइम बर्बाद होंगे सो अलग। ऐसे में पेंट करने का विचार थोड़ा टाल दीजिए। पेंट करने के बजाए दीवारों की अच्‍छी तरह सफाई कर लीजिए। ऐसा करने से दीवारों की खोई हुई चमक वापस आ जाएगी। अगर दिवारों पर प्‍लास्टिक पेंट कराया था तो आप इसे सर्फ से धो भी सकती है। इसके अलावा दीवारों पर पेंटिंग भी बना कर इसे एक अलग लुक दिया जा सकता है।

फर्नीचरों के स्‍थान में करें फेरबदल, आएगा नयापन

diwali furniture

घर में काफी समय से एक ही जगह पर रखे फर्नीचरों की जगह में फेरबदल कर दे। इससे घर  का नया लुक तो मिलेगा ही साथ में घर की सफाई भी बेहतर ढंग से हो जाएगी। पुराने फर्नीचर को री अरेंज कर उस पर नया कवर और कुशन भी लगाकर उसकी खूबसूरती को एक बार फिर से वापस ला सकते हैं।

प्‍लांट लगाएं, बढ़ाएगा आपके ड्राइंग रुम की खूबसूरती

घर के बाहर प्‍लांट लगा रखे है तो उन पर थोड़ा ध्‍यान दें। यदि गमले टूटे या उसका रंग खराब हो गया है तो उसे फिर से कलर करें और उनमें लगे हुए पौधों की पत्तियों को अच्‍छी तरह से गीले कपड़े से साफ कर लें। ऐसा करने से पत्तियों में चमक आएगी। इसके साथ ही अब इन  गमलों को अपने ड्राइंग रुम में सजा कर ड्राइंग रूम की खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं।

कारपेट या रंगोली से बदल दे फर्श की रंंगत

diwali rangoli

काफी समय से मेंन्‍टीनेंस नहीं होने के चलते घर की जमीन खराब हो गई है तो चिंता न करें। उसके लिए आप डीजाइनर कारपेट का इस्‍तेमाल करने के साथ ही खूबसूरत रंगोली भी बनाकर फर्श को आर्कषक बना सकती हैं। इसके अलावा एक चौड़ा पॉट भी पानी से भरकर उसमें फूल और कैंडल्‍स जला कर सजा सकते हैं। ऐसा करने से मेहमान भी आपके घर की सुन्‍दरता की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे।