गैंगरेप पर बोली BJP की सांसद, मर्दों से भरे आटो में युवती को नहीं चाहिए था बैठना

BJP की सांसद

आरयू वेब टीम।

बीजेपी की चंडीगढ़ की सांसद व बॉलीवुड की जानीमानी एक्‍ट्रेस किरण खेर का रेपकेस पर दिया गया एक विवादित बयान उन्‍हें मुश्किल में डाल सकता है। उन्‍होंने पिछले दिनों चंडीगढ़ में हुए रेप केस पर प्रतिक्रिया देते हुए आज मीडिया से कहा कि जिस ऑटो में तीन लोग पहले से बैठे हुए थे उसपर युवती को नहीं बैठना चाहिए था। लड़कियों को अपनी सुरक्षा का ध्‍यान खुद भी रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें- नौकरी से लौट रही युवती को अगवा कर रेप की कोशिश, घिरने पर चलती विक्रम से फेका, मौत

बयान देते हुए सांसद ने अपने व्यक्तिगत अनुभव के बारे में भी बात की। उन्‍होंने कहा कि मैं भी जब टैक्सी से कहीं जाती थी तो साथ आने वाले को उस टैक्सी का नंबर नोट करवा देती थी। इसका ध्‍यान हर लड़की को खुद से रखने की जरूरत है। पुलिस चाहे कितनी भी एक्टिव हो हम सबकुछ उनपर नहीं छोड़ सकते। अगर हमें ऐसी घटनाओं पर लगाम लगानी है तो लड़कियों को अपनी सुरक्षा का ध्यान खुद ही रखना होगा।

यह भी पढ़ें- BJP नेता ने फिर दिया विवादित बयान, कहा ‘मेरा सपना है फारुक अब्दुल्ला को लाल चौक पर थप्पड़ मारना

बता दें कि पिछले दिनों एक लड़की के साथ ऑटो रिक्शा चालक और दो अन्य लोगों ने गैंगरेप किया था। दुर्घटना के वक्त लड़की शार्टहैंड की क्लास करके वापस लौट रही थी। ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने गिरफ्तारी के बाद जेल में अपनी जान देने की कोशिश में कांच के टुकड़े से अपने पेट पर हमला किया। उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक के आवास पर युवती से गैंगरेप की कोशिश, दो गिरफ्तार