रावण के बुआ कहने पर बोलीं मायावती मेरा कोई रिश्‍ता नहीं, BJP पर भी बोला हमला, गठबंधन के लिए रखी ये शर्त

मायावाती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। लंबे समय बाद शनिवार को लखनऊ लौटी मायावती ने आज अपने नए आवास पर मीडिया से बात की। हाल ही में जेल से छूटने के बाद भीम आर्मी के संस्‍थापक चंद्रशेखर आजाद ऊर्फ रावण के बुआ कहने पर जहां उन्‍होंने आपत्ति जताते हुए किनारा कर लिया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से मेरा कोई रिश्ता नहीं है। ये लोग दलितों के शुभचिंतक नहीं है। दलितों का शुभचिंतक वही है जो बसपा के झंडे तले आकर काम करे।

यह भी पढ़ें- जेल से बाहर आते ही भीम आर्मी के रावण ने भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने की कही बात

इसके अलावा मायावती ने अगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन के बार में बसपा की स्थिति साफ करते हुए शर्त रखी कि बिना सम्‍मानजक सीटें मिलें वो किसी के साथ भी गठबंधन नहीं करेंगी। ऐसा नहीं हो सका तो बसपा अकेले ही लोकसभा चुनाव में उतरेगी।

यह भी पढ़ें- मायावती ने कहा, पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती कर उद्योगपति दोस्‍तों को नाराज नहीं करना चाहती मोदी सरकार, कांग्रेस पर भी साधा निशाना

वहीं भाजपा सरकारों के खिलाफ भी जमकर हमला बोला। उन्‍होंने गंभीर आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की मौत के बाद बीजेपी उसे भी भुनाने की कोशिश कर रही है। जबकि उनके जीते जी भाजपा कभी उनके पदचिन्‍हों पर नहीं चली। बसपा सुप्रीमो ने इसे भटकाव की राजनीत करार देते हुए कहा कि जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा है, वैसे-वैसे भाजपा जनता का ध्यान बंटाने के लिए नए-नए तरीके अपना रही है।

यह भी पढ़ें- सपा-बसपा में फूट डालना चाहती है BJP, आगे की रणनीति का खुलासा कर ये बातें भी बोली BSP सुप्रीमो

भर्ती की जगह महापुरुषों का नाम लेकर युवाओं को बहला रही मोदी सरकार

मायावती ने बसपा को दलितों की सच्‍ची हितैषी पार्टी बताने के साथ आज भाजपा पर ओबीसी व एससी-एसटी वर्ग से भेदभाव करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि मोदी सरकार खाली पड़े पदों पर भर्तियां नहीं कर रही बस महापुरुषों का नाम लेकर युवाओं को बहलाने का प्रयास कर रही है। इसे लेकर जनता में भाजपा के प्रति भारी नाराजगी है।

यह भी पढ़ें- मायावती का बड़ा खुलासा BSP के नाम से चल रहे सभी Facebook-Twitter एकाउंट व वेबसाइटें फर्जी

उन्होंने कहा कि दो अप्रैल को एससी-एसटी एक्ट को लेकर हुए भारत बंद में प्रदर्शन कर रहे अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के युवाओं को जेल में डाल दिया गया। इससे भाजपा का पिछड़ा व दलित विरोधी चेहरा ही सामने आया है।

यह भी पढ़ें- मायावती के बाद बोले अखिलेश, देश को बचाने के लिए पीछे हटकर भी करेंगे गठबंधन, RSS को माना दुश्‍मन नंबर वन