घर में अकेली रह रही महिला की सिर कूंचकर निर्मम हत्‍या, चाकू से भी किए वार, लूटपाट की आशंका

महिला की घर में हत्या
लूसी सिंह। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। राजधानी पुलिस लाख महिलाओं के सुरक्षा की बात करें, लेकिन हकीकत यही है कि आज भी यहां महिलाएं सुरक्षित नहीं है। इसका जीता-जागता उदाहरण उस समय देखने को मिला जब सरोजनीनगर इलाके के त्रिमूर्तिनगर में बदमाश घर में अकेले रह रही महिला की बेरहमी से हत्‍या कर निकल गए।

महिला का सिर ईंट से कूंचने के साथ ही गर्दन पर भी चाकू से वार किए गए थे। साथ ही घर में सामान भी बिखरा पड़ा था, जिससे लोग लूटपाट के चलते बदमाशों द्वारा घटना को अंजाम देने की बात कह रहे थे।

यह भी पढ़ें- सब्जी लेने निकली महिला की हत्या के बाद मिली अर्द्धनग्‍न अवस्था में लाश, गैंगरेप की आशंका

घटना की सूचना लगते ही सरोजनीनगर पुलिस के साथ ही एएसपी पूर्वी सर्वेश कुमार मिश्रा, सीओ कृष्‍णानगर एलपी सिंह, फिंगर प्रिन्‍ट एक्‍सपर्ट और डॉग स्‍क्‍वॉएड की टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है। घटना से खासकर इलाके की महिलाओं में दहशत है।

इंस्‍पेक्‍टर सरोजनीनगर डीके शाही ने बताया कि केजीएमयू में स्‍टॉफ पद से रिटायर हो चुकी लूसी सिंह(65) त्रिमूर्तिनगर में अकेली रहती थी। उनके पति सोबरन सिंह पुलिस विभाग में थे जिनकी मौत हो चुकी है। जबकि बड़ा बेटा अभिषेक सिंह दुबग्‍गा स्थित अपने ससुराल में परिवार के साथ रहने के साथ ही तेलीबाग स्थित एक प्राइवेट स्‍कूल में टीचर है। वहीं छोटा बेटा आकाश दिल्‍ली में एक न्‍यूज चैनल में काम करता है।

यह भी पढ़ें- नौकरी से लौट रही युवती को अगवा कर रेप की कोशिश, घिरने पर चलती विक्रम से फेका, मौत

पड़ोसी के पहुंचने पर हुई घटना की जानकारी

लूसी सिंह पड़ोस में ही रहने वाली गायत्री सिंह के साथ रोज दूध लेने जाती थी। आज शाम गायत्री उन्‍हें बुलाने पहुंची तो गैलरी में लूसी की रक्‍तरंजित लाश पड़ी हुई थी। जिसके बाद उन्‍होंने इसकी जानकारी अपने बेटे को दी। बेटे ने 100 नंबर पर इसकी सूचना दी। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर भीड़ जमा हो गयी।

मरने से पहले किया संर्घष

लूसी सिंह के सिर को ईंट से कूंचा गया था। पास में ही खून लगी ईंट पड़ी थी। इसके अलावा पुलिस को मौके से खून से सना टेढ़ा हो चुका एक चाकू भी मिला है। साथ ही लूसी की गर्दन पर चाकू के वार के निशान मिले हैं। समझा जा रहा है कि बदमाशों ने पहले चाकू से वारकर उनकी हत्‍या करनी चाही होगी, लेकिन संघर्ष के चलते सफल नहीं होने पर ईंट से ताबड़तोड़ सिर के साथ ही चेहरे पर भी वारकर लूसी सिंह को मार डाला होगा।

मजदूर को तलाश रही पुलिस

मोहल्‍लेवालों ने बताया कि इलाके में नाली निर्माण का काम चल रहा है। आज दोपहर में गमला हटवाने की बात कहकर वहीं से एक मजदूर को बुलाकर लूसी घर ले गयी थी। इंस्‍पेक्‍टर सरोजनीनगर का कहना है कि संभव है कि महिला को घर में अकेला देख मजदूर ने लूटपाट की नियत से उनपर हमला कर हत्‍या कर दी हो। मजदूर का पता लगाया जा रहा है।

कुत्‍तों ने नहीं मचाया शोर, परिचित पर शक

वहीं लोगों का कहना था कि सुरक्षा के ही लिए लूसी सिंह ने घर में कुत्‍ते पाल रखे थे। कुत्‍ते अजनबियों को देखते ही भौंकने लगते थे, लेकिन आज दोपहर से लेकर घटना होने तक किसी ने कुत्‍तों के भौंकने की आवाज नहीं सुनी हो सकता है कि हत्‍यारा महिला का ही कोई परिचित हो।

यह भी पढ़ें- राजधानी में हत्‍या के बाद बोरे में मिली महिला की न्‍यूड बॉडी, रेप की आशंका


बेटे अभिषेक सिंह ने किसी रंजिश की बात से इंकार करते हुए घर की आलमारी व अन्‍य सामान चेक करने के बाद बताया है कि नकदी व गहने सही सलामत है। इससे लूट होने की बात काफी हद तक सही नहीं लग रही है। वहीं जिस निर्ममता से महिला की हत्‍या की गयी है। उसके चलते पुलिस अन्‍य बिन्‍दुओं पर भी छानबीन करने के अलावा घर में आने वाले मजदूर का भी पता लगा रही है।  सर्वेश कुमार मिश्रा, एएसपी पूर्वी