नियुक्ति के लिए अभ्‍यर्थियों ने किया रामचरितमानस का पाठ, घसीटकर ले गयी पुलिस, FIR भी दर्ज, देखें वीडियो

घसीटकर ले गयी पुलिस

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। बची सीटों पर नियुक्ति की मांग कर रहे 68500 सहायक शिक्षक भर्ती के अभ्‍यर्थियों ने रविवार को दूसरे दिन भी निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान हाथों में तिरंगा लेकर लहराने के साथ ही अभ्‍यर्थियों ने रामचरित्र मानस का पाठ भी किया। वहीं पांच अभ्‍यर्थी आमरण अनशन पर भी बैठ गए।

इन सबको देखते हुए कल से ही एससीईआरटी में जमें अभ्‍यर्थियों को निकालने के लिए आज पुलिस ने रणनीति के तहत काम किया। अभ्‍यर्थियों का कहना था कि दोपहर करीब दो बजे सैकड़ों की संख्‍या में मौजूद पुलिस ने करीब आधा दर्जन वाहन और वॉटर टैंकर मंगाकर शांति से बैठे लोगों पर बल प्रयोग करना शुरू कर दिया।

घसीटकर ले गयी पुलिस

वाहन को परिसर में लाने के बाद पुलिस ने एससीईआरटी का दरवाजा बंद कर पहरा लगा दिया। जिसके बाद उन लोगों पर पानी की बौछार छोड़ने के साथ ही उनकी पिटाई और जबरदस्‍ती शुरू कर दी गयी।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने विधानसभा में उठाया युवाओं, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, शिक्षकों और BTC अभ्‍यर्थियों का मुद्दा

पुलिस का उग्र रूप देख मौके पर महिला के साथ ही पुरुष अभ्‍यर्थियों में चीख-पुकार मच गयी। इसी बीच पांच अभ्‍यर्थी परिसर में स्थित पेड़ पर चढने के बाद नीचे कूदकर जान देने की धमकी देने लगे। अभ्‍यर्थी अतुल चौ‍रसिया ने बताया कि पेड़ पर चढ़े लोगों को पानी की धार के जरिए नीचे उतारने के बाद पुलिस उनकी बर्बरतापूर्वक पिटाई करने के साथ ही महानगर कोतवाली ले गयी। जहां उन्‍हें घंटों से बैठाए रखा गया है।

यह भी पढ़ें- बेसिक शिक्षा विभाग में सात अफसरों का तबादला, सुत्‍ता सिंह निलंबित, रूबी को मिला संजीव सिन्हा का चार्ज

वहीं अभ्‍यर्थियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन लोगों को बसों में ये कहकर पुलिस द्वारा ठूंसा गया था कि इर्को गार्डेन में छोड़ दिया जाएगा, लेकिन इसके बाद भी अधिकतर अभ्‍यर्थियों को मोहनलालगंज कोतवाली समेत अन्‍य थानों में ले जाकर रखा गया है।

यह भी पढ़ें- दूसरे दिन SCERT और सड़क से खदेड़े गए अभ्‍यर्थी, कई बेहोश, तस्वीरों में देखें दर्द

गुस्‍साए अभ्‍यर्थियों का कहना था प्रदर्शन के दौरान आज भी कई अभ्‍यर्थी बेहोश हो गए, लेकिन पुलिस ने उनको उपचार दिलाने की जगह अपनी बर्बरता जारी रखी। अभ्‍यर्थियों का ये भी आरोप था कि बीती रात करीब ढाई बजे भी पुलिस ने उन लोगों को एससीईआरटी परिसर से निकालने के लिए लाठीचार्ज किया था, लेकिन फिर उन लोगों ने कहा कि अगर यहां से निकाला गया तो वो लोग गोमती नदी में छलांग लगा देंगे। जिसके बाद पुलिस उन लोगों को शांतिपूर्वक बैठे देने के लिए मानी।

एसपी ने लाठीचार्ज की बात से किया इंकार

इस बारे में एसपीटीजी हरेंद्र कुमार का कहना था कि पुलिस ने किसी पर लाठीचार्ज नहीं किया है, ये आरोप गलत है। जान देने की कोशिश करने वालों को थाने लाया गया है उनके खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें- प्रदर्शन कर रहें B.ed TET के अभ्‍यर्थियों पर लाठीचार्ज, गर्भवती समेत दर्जनों घायल, दो गिरफ्तार

शांतिभंग के तहत होगा चालान

वहीं शाम करीब साढ़े छह बजे इंस्‍पेक्‍टर महानगर विकास पाण्‍डेय ने बताया कि हंगामा करने वाले प्रदर्शनकारियों को अलग-अलग जगाहों पर रखा गया है। सभी का शांतिभंग के तहत चालान किया जा रहा है। हालांकि संख्‍या के बारे में इंस्‍पेक्‍टर का कहना था कि सौ से ज्‍यादा प्रदर्शनकारियों का चालान किया जा रहा है, सहीं संख्‍या रात तक पता चल पाएगी।

यह भी पढ़ें- सहायक शिक्षक भर्ती के अभ्‍यर्थियों ने प्रदर्शन के साथ जगह-जगह किया जान देने का प्रयास, जानें पूरा मामला