कॉमनवेल्‍थ में निशानेबाज जीतू के गोल्‍ड समेत भारत की झोली में आएं पांच मेडल

जीतू राय को गोल्ड

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क।

21वें राष्ट्रमंडल खेल के पांचवे दिन भी भारतीय खिलाड़ियों का स्‍वर्णिम अभियान जारी है। सोमवार का दिन निशानेबजों के नाम रहा जिन्‍होंने एक गोल्‍ड समेत कुल चार मेडल जीते, वहीं वेटलिफ्टिंग के जरिए भी भारत के खाते में आज एक सिल्‍वर मेडल आया है।

जीतू राय ने उम्‍मीदों पर खरे उतरते हुए राष्ट्रमंडल खेलों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में नए रेकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक भारत की झोली में डालने में सफलता पायी। वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले जीतू ने 235.1 का स्कोर किया।

यह भी पढ़ें- कॉमनवेल्थ में भारत का ‘सुपर संडे’, पूनम और मनु के दो गोल्‍ड के साथ भारत ने जीते पांच मेडल

पांचवे दिन इससे पहले प्रदीप सिंह ने वेटलिफ्टिंग में रजत पदक दिलाकर भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। वहीं ओमप्रकाश मिठारवाल ने शूटिंग में कांस्य जीता है। जबकि महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भारत की मेहुली घोष ने सिल्वर पदक जीता और अपूर्वी चंदेला ने ब्रान्ज अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें- CWG 2018: भारत की गोल्‍ड में हैट्रिक, वेट लिफ्टिंग में सतीश कुमार ने जीता स्‍वर्ण पदक

मिठारवाल ने क्वालीफिकेशन में 584 का नया रेकॉर्ड  बनाया, लेकिन बेलमोंट निशानेबाजी रेंज पर आठ निशानेबाजों के फाइनल में 214.3 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। ऑस्‍ट्रेलिया के केरी बेल को रजत पदक मिला, जिन्होंने 233.5 स्कोर किया।

फाइनल में जीतू राय पहले चरण के बाद 100.4 के स्कोर के साथ अव्वल थे, जबकि मिठारवाल 98.1 अंक लेकर तीसरे स्थान पर थे। दूसरे चरण में राय ने 10.3 और 10.3 के साथ आगाज किया। जीतू ने फिर 10.2 स्कोर किया, लेकिन अगली शॉट पर 8.4 स्कोर रह गया। इसके बाद 9.2 स्कोर किया।

यह भी पढ़ें- CWG 2018: आखिरी सात सेकेंड में पलटी बाजी, भारत-पाकिस्तान का हॉकी मैच हुआ ड्रॉ

मिठारवाल ने 18वें शॉट पर 10.0 स्कोर किया, जबकि राय का स्कोर 8.8 था। इसके बाद वह लय कायम नहीं रख सके, जबकि राय ने 10.0 का स्कोर करके पीला तमगा हासिल किया।

बताते चलें कि पिछले महीने मिठारवाल ने मनु भाकर के साथ मैक्सिको में आइएसएसएफ विश्‍व कप में एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीता था। उन्‍होंने आज भी क्वालीफिकेशन में रेकॉर्ड बनाया और फाइनल में भी अच्छी चुनौती दी। हालांकि शानदार फॉर्म में चल रहे जीतू राय को पछाड़ नहीं सके। राय की बढ़त इतनी अधिक थी कि आखिरी दो प्रयास में 9.2 का स्कोर भी मायने नहीं रखा।

यह भी पढ़ें- CWG 2018: पहले ही दिन मीरा बाई चानू ने भारत को दिलाया गोल्‍ड मेडल