डिप्‍टी सीएम ने कहा, गोमती की गंदगी के लिए सपा, बसपा हैं जिम्मेदार

यूपी बोर्ड एग्‍जाम

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने गोमती नदीं में प्रदूषण के लिए प्रदेश की सपा और बसपा की सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि इन सरकारों के कार्यकाल में गोमती की सफाई के लिए जो भी योजनाएं बनाई गयी, वे केवल कागजों तक सीमित रहीं। उन पर गंभीरता से अमल नहीं किया गया। यही कारण है कि आज गोमती की दशा बहुत ही बदहाल है।

यह भी पढ़ें- बोर्ड परीक्षा में नकल कराने वालों के खिलाफ करें कड़ी कार्रवाई: दिनेश शर्मा

डा0 शर्मा आज रजत पीजी कालेज तथा लोक अधिकार मंच के संयुक्त तत्वाधान में ‘गोमती नदीः लखनऊ की लाइफलाइन (प्रदूषण से मुक्ति संबंधी प्रयास)’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहें थे।

यह भी पढ़ें- योगी का विरोधियों पर हमला, चोरों को अच्‍छी नहीं लगती चांदनी रात

उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार गोमती सहित सभी नदियों की सफाई की दिशा में बहुत तेजी से कार्य कर रही है और शीघ्र ही इन सकारात्मक प्रयासों के परिणाम सामने आने लगेगें। कार्यक्रम में न्यायमूर्ति एससी शर्मा (पूर्व लोकायुक्त), पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह समेत अन्‍य लोगों ने भी अपने विचार रखें।

यह भी पढ़ें- ‘रेरा’ की वेबसाइट शुरु करने के बाद योगी ने कहा, ‘अब नहीं चलेगी बिल्‍डरों की मनमानी’