सिपाही के बेटे की बारात में आए युवक की गोली मारकर हत्‍या, गोमतीनगर में लॉन के पास मिली लाश

गोली मारकर हत्‍या
लॉन में पूछताछ करती पुलिस।

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। गोमतीनगर के खरगापुर में रविवार की रात एक सिपाही के बेटे की बारात में आए टेंपो स्‍टैण्‍ड संचालक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्‍या कर दी। सुबह मैरिज लॉन के पास युवक की लाश देख लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही मृतक के परिचितों से पूछताछ कर रही है।

बताया जा रहा है कि गुडंबा के बेहटा निवासी मोहम्‍मद रईस (42) निशातगंज में पंकज वर्मा के साथ टेंपो स्‍टैण्‍ड चलाता था। रविवार की रात पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर तैनात सुशेन्‍द्र बहादुर सिंह के बेटे संदीप की बारात चिनहट से खरगापुर (कैलाशपुरी) स्थित डे-नाइट लॉन में आयी थी।

यह भी पढ़ें- दोस्‍तों के साथ खेलने निकले 8वीं के छात्र की गोमती में मिली लाश, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

बारात में शामिल होने रईस भी अपने चार-पांच दोस्‍तों के साथ पहुंचा था। रात में कार्यक्रम पूरा होने के बाद आज सुबह लॉन से करीब 50 मीटर दूरी पर रईस को पड़ा देख आसपास के लोगों ने उसे बेहोश समझ इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को सौ नंबर पर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि रईस के पेट में गोली मारी गयी है।

यह भी पढ़ें- फॉच्यूर्नर से जा रहे मुन्ना बजरंगी के करीबी ठेकेदार की गोमतीनगर में ताबड़तोड़ फॉयरिंग कर हत्या, दहशत

दूसरी ओर हत्‍या की जानकारी लगते ही एएसपी नार्थ अनुराग वत्‍स, सीओ गोमतीनगर दीपक सिंह व एसओ गोमतीनगर अंबर सिंह ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। एसओ ने बताया कि रईस के पास से मिले मोबाइल के आधार पर उसकी शिनाख्‍त हो सकी है। जिसके बाद उसके घरवालों को इसकी जानकारी दी गयी।

पत्‍नी ने किया किसी रंजिश से इंकार

घटना की सूचना पाकर गोमतीनगर थाने पहुंची पत्‍नी ने किसी से रंजिश की बात से इंकार किया है। पत्‍नी का कहना था कि रविवार को बरात में जाने की बात कहकर रईस घर से निकला था। फिलहाल पुलिस रईस के साथियों से पूछताछ कर रही है। समझा जा रहा है कि वैवाहिक समारोह में किसी बात को लेकर रईस का अपने दोस्‍तों के साथ झगड़ा हुआ होगा जिसके बाद उसे गोली मार दी गयी। वहीं घटनास्‍थल के पास खाने-पीने का सामान पड़ा होने से इस आशंका को बल मिल रहा है।

बेटे ने कराया स्‍टैंड संचालक समेत पांच के खिलाफ मुकदमा

वहीं बाद में पहुंचे रईस के बेटे फैसल ने तहरीर देकर गोमतीनगर थाने में टेंपो स्‍टैण्‍ड संचालक पंकज वर्मा, बृजेश, संतोष, वारिस और इमरान के खिलाफ हत्‍या समेत अन्‍य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। बेटे का कहना था इन्‍हीं लोगों के साथ रईस बारात में आए थे, वहीं घटना के बाद से सभी अपने घर से गायब है और उनका मोबाइल भी बंद जा रहा है।

यह भी पढ़ें- दोस्‍त से मिलने की बात कहकर निकले युवक की हत्‍या के बाद दोस्‍त के ही घर के पास मिली लाश

दूसरी ओर पुलिस को समारोह की रेकार्डिंग और लॉन के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से भी रईस के दोस्‍तों के खिलाफ अहम जानकारी मिली है। तस्‍वीर लगभग साफ होने के बाद अब पुलिस सरगर्मी से आरोपितों की तलाश कर रही है।