खुशखबरी: भाजपा ने बेरोजगारों को नौकरी देने की शुरू की तैयारी

झूठ की मशीन
केशव प्रसाद मौर्या (फाइल फोटो।)

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। विधानसभा चुनाव में युवाओं को रोजगार देने का वादा करने वाली भारतीय जनता पार्टी ने सत्‍ता में आने के बाद उसे पूरा करने के लिए खाका खीचना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने खाद्य प्रसंस्करण अधिकारियों के साथ आज बैठक की।

यह भी पढ़े- जनता की कॉल रिसीव करें अफसर, भ्रष्‍टाचार बर्दाश्‍त नहीं करेगी सरकार: योगी

श्री मौर्य ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं अतः विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि लोगों को उनकी जानकारी हो सके और वे उनका लाभ लेने के लिए आगे आयें। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्ययोजना बनाएं कि हर चार जिलों के बीच एक डेयरी की स्थापना हो, और ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को रोजगार दिया जा सके।

यह भी पढ़े- नेताओं से बोले केशव मौर्या, जितनी बड़ी जीत, उतनी बड़ी है जिम्‍मेदारी

इस मौके पर प्रमुख सचिव खाद्य प्रसंस्करण सुधीर गर्ग ने बताया कि विभाग में खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र 10, सामुदायिक फल संरक्षण केन्द्र 77, राजकीय खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी संस्थान 01, स्थापित है, जिससे लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इसके अलावा विभाग में 228 शीतगृह, 18 राइपनिंग यूनिट, 08 रेफर वैन तथा 07 प्राइमरी प्रोसेसिंग यूनिट कार्य कर रही हैं।

केशव मौर्या ने प्रदेश के हिसाब से स्थापित इन यूनिटों पर नाराजगी दिखाते हुए कहा कि हर जिले में यूनिट स्थापित की जाए। परियोजना साल भर के अंदर पूरी करने के साथ ही मात्र सब्सिडी लेने के लिए प्रॉजेक्‍ट स्‍थापित करने वालों को चिन्हित किया जाए। बैठक में सुधीर गर्ग के साथ ही निदेशक, उद्यान एसपी जोशी समेत अन्‍य अफसर भी मौजूद रहे।