गोरखपुर दौरे पर पहुंचे योगी ने सुनी फरियादियों की समस्‍याएं, अधिकारियों को दिए निर्देश

जनता दर्शन
फरियादियों की समस्‍या सुनते योगी आदित्‍यनाथ।

आरयू संवाददाता, 

गोरखपुर। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ अपने गृह जनपद दौरे पर पहुंचे हैं। उन्‍होंने सोमवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित हिन्दू सेवाश्रम में गोरखपुर और आसपास के जिलों से आए करीब ढाई सौ फरियादियों की समस्‍या सुन कर उसके समाधान के लिए आश्‍वस्‍त भी किया।

यह भी पढ़ें- तूफान पीड़ितों से कासगंज मिलने पहुंचे योगी की सुरक्षा में चूक से पड़ी खतरे में जान

फरियादियों की समस्‍या सुन योगी ने अपने पास खड़े अधिकारियों को कुछ मामलों में निर्देश देते हुए उन्‍होंने जल्‍द से जल्‍द समाधान करने के लिए कहा। वहीं योगी ने अधिकारियों से स्पष्ट तौर कहा कि जिले के सभी अधिकारी प्रतिदिन अपने दफ्तरों में निर्धारित अवधि में जनसमस्याएं सुने और समयबद्ध ढंग से निदान कराएं।

यह भी पढ़ें- काशी में दूसरे दिन योगी ने किया चंद्रेशेखर आजाद की प्रतिमा का अनावरण, लिया विकास कार्यो का जायजा

बता दें कि योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन कार्यक्रम के लिए सोमवार की सुबह से करीब छह बजे से ही फरियादियों का जमावड़ा लगने लगा था। मंदिर के मुख्य कार्यालय से लोगों को हिन्दु सेवाश्रम भेजा गया। मुख्‍यमंत्री के निर्देश पर फरयादियों के लिए पहले से बैठने के साथ ही पानी व पंखे का इंतजाम किया गया था।

वहीं फरियादियों को सुनने से पहले सुबह योगी ने मंदिर परिसर का भ्रमण कर गुरु गोरक्षनाथ एवं गुरु महंत अवेद्नाथ की प्रतिमा पर पूजन अर्चन किया। योगी के आने से पूर्व जिलाधिकारी ने 200 फरियादियो की शिकायत सुनी और अधिकारियों को निवार्ण के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें- उद्धाटन कर बोले योगी प्रयोग सफल रहा तो प्रदेश के 75 जिलों में भेजी जाएगी विज्ञान बस