गोरखपुर में बोले योगी हमने विकास को परिवार, जाति या क्षेत्र में नहीं बांटा

मिशन दुराचारी
फाइल फोटो।

आरयू संवाददाता,

गोरखपुर। लोकसभा उपचुनाव में भाजपा के कब्‍जे में दशकों से रहने वाली सीट को बचाने के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ अपने गृह क्षेत्र गोरखपुर पहुंचे हैं। मंगलवार को पीपीगंज बूथ समिति कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे योगी ने अपनी पार्टी की ता‍रीफ करने के साथ ही विपक्ष पर भी हमला बोला साथ ही कहा कि यह उपचुनाव 2019 के लोकसभा चुनाव का पूर्वाभ्यास है। उन्‍होंने कहा कि आपने पिछली सरकारों की कार्य पद्धति को देखा है, पर इस तरह का काम पहले नहीं देखा होगा।

विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि हमने विकास को परिवार जाति या क्षेत्र में नहीं बांटा है। आज इस इलाके में बीजेपी की बदौलत कार्य आपको दिखाई दे रहा होगा। पहले जनता के रुपयों का बंदरबाट होती थी, अपराध होते थे, मिलें बिकती थी पर अब ऐसा कोई नहीं कर सकता और विकास की योजना इसलिए संभव हुई है, क्योंकि केंद्र और प्रदेश में बीजेपी की सरकार है।

यह भी पढ़ें- भ्रष्‍ट और लापरवाह अधिकारियों को योगी की नसीहत, होली को लेकर भी दिए ये खास निर्देश

योगी ने कहा कि हर युवा के हाथों में काम, गरीब के घर में रसोई गैस देने का काम हमारी सरकार ने किया। हमने किसानों का कर्ज माफ किया। इतना ही नहीं 11 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास, 37 लाख गरीबों को शौचालय उपलब्ध कराए गए। हमने दिखाया है कि कार्य कैसे होता है, पहले बिजली मिलती नहीं थी पर आज शहर और गांव हर जगह बिजली मिल रही है।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात करते हुए योगी ने कहा कि सरकार कैसी होनी चाहिए, इसे नरेंद्र मोदी ने करके दिखाया है और यूपी में हम लोग भी करके दिखा रहें हैं। सरकार किसी मत मजहब की नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए होती है।

हर कार्यकर्ता को बनना होगा उपेंद्र शुक्‍ल

वहीं चुनाव के लिए निर्देश देते हुए योगी बोले कि उपेंद्र शुक्ल आप में से हर कार्यकर्ता को बनना पड़ेगा। हर बूथ पर 20 यूथ को लेकर एक-एक मतदाता को बीजेपी के पक्ष में सहमत कराने की जिम्मेदारी आपकी है। एक-एक बूथ और गांव को संभाल कर उपेंद्र शुक्‍ल को जिताना है। आपने मुझे पांच चुनाव जिताए और जीत के आंकड़े हर चुनाव में बढ़ते गए।

मेरे जैसे उपेंद्र शुक्‍ल के लिए भी लग जाएं

वहीं कार्यकर्ताओं के कामों की सराहना करते हुए योगी ने कहा कि मेरे चुनाव में कार्यकर्ता सब कुछ देखते थे। मुझे किसी से बात करने की आवश्यकता नहीं पड़ती थी। हर कार्यकर्ता चुनाव जीतने के लिए तन्मयता से लगता था। मैं आप सबसे अपील करता हूं कि जैसे मेरे लिए आप लगते थे, उसी तरह से उपेंद्र शुक्ल के लिए लग जाइये।

यह भी पढ़ें- योगी का विधान परिषद में एलान जारी रहेगा एनकाउंटर, जानें क्या बोला विपक्ष