हैवान बने कंडक्‍टर ने की थी प्रद्युम्‍न की हत्‍या, CBI जांच की मांग, प्रदर्शन, प्रिसिंपल सस्‍पेंड

प्रद्युम्‍न हत्‍याकांड
प्रद्युम्‍न (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। 

गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्‍कूल के बॉथरूम में सात वर्षीय प्रद्युम्‍न ठाकुर की हत्‍या किसी और ने नहीं बल्कि स्‍कूल बस के कंडक्‍टर ने ही अपनी हवस पूरी नहीं होने की नाकामी में की थी। यह खुलासा आज पुलिस ने किया है। पुलिस ने कंडक्‍टर को गिरफ्तार कर लिया है।

वहीं बच्‍चों की सुरक्षा को लेकर स्‍कूल प्रशासन की लापरवाही और हत्‍या के बाद एक दूसरे बच्‍चे से खून साफ करवाने का कारनामा सामने आने के बाद छात्र के परिजन समेत अन्‍य लोगों ने स्‍कूल के बाहर प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें- रेयान इंटरनेशनल स्‍कूल में दूसरी के छात्र की गला काटकर हत्‍या, बॉथरूम में मिली लाश

प्रद्युम्‍न के घरवालों ने घटना के पीछे किसी और का भी हाथ होने की आशंका जताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। इसके साथ ही प्रदर्शन कर रहे लोगों ने स्‍कूल प्रबंधन पर भी कार्रवाई की मांग की है।

अभिभावकों के गुस्‍से को देखते हुए फिलहाल स्‍कूल के प्रिसिंपल को सस्‍पेंड करने के साथ ही प्रशासन की ओर से पुलिस बल स्‍कूल की सुरक्षा में तैनात कर दिए गए हैं। घटना के खुलासा के बाद लोगों में बच्‍चों की सुरक्षा को लेकर अब चिंता और बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें- घर के बाहर खेल रही 5 साल की बच्‍ची से 45 साल के दरिंदे ने की हैवानियत

मीडिया के सामने दरिंदे का दावा

हर मासूम के मां-बाप को दहशत में लाने वाले इस कांड को अंजाम देने के आरोपित बस कंडक्‍टर अशोक ने मीडिया के सामने दावा किया कि वह पहले से बॉथरूम में मौजूद था। तभी प्रद्युम्‍न भी वहां आ गया। बच्‍चे को देखते ही उसके अंदर का शैतान जाग उठा और उसके साथ जबरदस्‍ती की कोशिश करने लगा, लेकिन सफल नहीं होने और पकड़े जाने के डर के बाद उसने प्रद्युम्‍न की गर्दन पर चाकू से दो वारकर हत्‍या कर दी थी। वह स्‍कूल में करीब आठ महीने से नौकरी कर रहा था।

कंडक्‍टर के बयान में भी सामने आई स्‍कूल की बड़ी लापरवाही

स्‍कूल के अंदर सिर्फ बच्‍चों के लिए बनाए गए बॉथरूम के बारे में खुलासा करते हुए अशोक ने बताया कि वहां कई कंडक्‍टर और ड्राइवर भी चले जाते थे। स्‍कूल की ओर से उन लोगों को वहां नही जाने देने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए गए थे। कंडक्‍टर के बयान से यह साफ हो जाता है कि प्रदुमन की हत्‍या का जिम्‍मेदार कही न कही लापरवाही बरतने वाला स्‍कूल प्रशासन भी है।

यह भी पढ़ें- मासूम का अपहरण कर दरिंदगी, अशियाना थाने के पास मिली बच्‍ची