हताश और निराश विपक्ष अपना रहा भारत बंद जैसे नकारात्‍मक तरीके: योगी

भारत बंद
गोविंद वल्ल‍भ पंत की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली देते मुख्‍यमंत्री साथ में राज्‍यपाल ।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने पेट्रोल-डीजल के विरोध में भारत बंद पर विपक्ष पर जोरदार हमला किया है। उन्‍होंने इसे विपक्ष की हताशा और निराशा करार देते हुए कहा कि उनसे और क्‍या उम्‍मीद की जा सकती है।

वहीं प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए योगी ने कहा, अब जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ रहा है। कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव, गरीब, महिला, किसान व नौजवानों के साथ ही हर तबके को मिल रहा है तो इससे विपक्ष पूरी तरह से निराश है और निराश विपक्ष से इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं की जा सकती।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का भाजपा सरकार पर हमला, भारत बंद के बाद भी बढ़ा दिए पेट्रोल-डीजल के दाम

भगवान उन्हें सदबुद्धि दे कि वे सही मायने में विकास के मुद्दे पर सरकार का सहयोग कर सकें। विपक्ष अगर नकारात्मक के बजाय सकारात्मक भूमिका में रहेगा तो उसकी प्रासंगिकता भी बनी रहेगी, वरना नकारात्मकता उन्हें विपक्ष में बैठने लायक भी नहीं छोड़ेगी।

योगी आज लखनऊ में प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री गोविंद वल्लभ पंत के जयंती समारोह में शामिल हुए और उन्‍होंने गोविंद वल्‍लभ पंत की तस्‍वीर पर पुष्‍प अर्पित कर उन्‍हें श्रद्धांजली दी, जिसके बाद उन्‍होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए विपक्ष पर हमला बोला।

यह भी पढ़ें- अब योगी का अखिलेश पर तीखा हमला, जो पिता-चाचा के नहीं हुए वो कर रहे आपको जोड़ने की बात

वो इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष के पास नीति, नेतृत्व व आगामी कार्यों के लिए कोई रणनीति नहीं है। इसलिए वो भारत बंद जैसे नकारात्मक तरीकों को अपना रहा है। कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के साथ ही राज्‍यपाल रामनाईक व अन्‍य नेता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- योगी ने कसा तंज, महानता थोपने से राहुल गांधी जैसा व्‍यक्ति होता है पैदा