योगी की मौजूदगी में हाईकोर्ट के नए परिसर में लगी आग, हड़कंप

लखनऊ हाईकोर्ट
आग के बाद मौके की जांच करता कर्मी।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। गोमतीनगर के विभूति खंड में हाईकोर्ट के नए परिसर की कैंटीन में आज आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आग शार्टसर्किट से लगी है। परिसर में उस समय लगी जब वहां एक कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- CCTV कैमरों के बाद अब LDA के फॉयर फाइटिंग सिस्‍टम भी साबित हुए शो पीस

सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्‍कत कर आग पर काबू पा लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि कैंटीन के बिजली बोर्ड में शॉर्टसर्किट हुआ था। इसके बाद वहां पर आग लग गई। जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया।

यह भी पढ़ें- न्‍याय व्‍यवस्‍था के लिए बड़ी चुनौती है 60 लाख लंबित मुकदमें: चीफ जस्टिस

जिस समय यह हादसा हुआ नए परिसर के ऑडीटोरियम में न्यायधीशों का 41वा अधिवेशन कार्यक्रम चल रहा था।कार्यक्रम का उद्धाटन मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीबी भोसले के साथ ही कानून मंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें- शादी की आतिशबाजी से लगी आग, जिंदा जल गया झोपड़ी में सो रहा किशोर