तीन आंतकियों के दिल्‍ली में होने के इनपुट पर हाई अलर्ट जारी

इनपुट पर हाई अलर्ट जारी
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस से पहले आतंकी हमले को लेकर एजेंसियों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इंटेलिजेंस एजेंसियों ने एक कॉल इंटरसेप्ट करने के बाद दिल्ली पुलिस को इस संबंध में इनपुट भेजा है। साथ ही दिल्‍ली के जामा मस्जिद इलाके तीन संदिग्‍ध के छिपे होने की आशंका भी जातई है।

यह भी पढ़ें- JK: आतंकी हमले पर बोले राजनाथ सिंह, जवानों का बलिदान नहीं जाएगा व्‍यर्थ

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में छिपे इन इन तीनों के 26 जनवरी के मौके पर आतंकी हमले की योजना का अंदेशा जताया जा रहा है। इंटेलिजेंस इनपुट के मुताबिक तीनों संदिग्ध अफगान मूल के हैं और पश्तो भाषा में बात करते हैं। खुफिया एजेंसियों को यह भी पता चला है कि तीनों संदिग्धों को जम्मू कश्मीर के पुलवामा से दिशा-निर्देश मिल रहा है।

यह भी पढ़ें- पुलवामा में CRPF कैंप पर फिदायीन हमला, पांच जवान शहीद, दो आतंकी भी ढे़र

इतना ही नहीं, यह भी पता चला है कि तीनों आतंकवादी पाकिस्तान के आतंकी कैंप में ट्रेंड हैं। स्पेशल सिक्योरिटी मीटिंग के दौरान भी इस इंटेलिजेंस इनपुट पर चर्चा की गई। इस इनपुट पर लगातार दिल्ली पुलिस की स्पेशल की टीम के अलावा तमाम जांच एजेंसियां जांच पड़ताल में तेजी से जुट गई हैं।

यह भी पढ़ें- कोर्ट ने दी मंजूरी अब चार दिनों तक संदिग्‍ध आतंकी अबु जैद से पूछताछ करेगी ATS