हाईस्‍कूल की छात्रा ने दुकान में फांसी लगाकर दी जान, पुलिस तलाश रही वजह

हाईस्कूल की छात्रा
शबनम। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। चिनहट में आज हाईस्‍कूल की एक छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। घर के अगले हिस्‍से में स्थित दुकान में दुपट्टे के सहारे शव लटकता देख बहन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं। वहीं चिनहट पुलिस ने दावा किया है कि छात्रा के आत्‍महत्या करने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- मार्टिना मर्डर केस में बड़ा खुलासा, हत्‍या को सुसाइड का रूप देने के लिए भाई ने भी मारी थी गोली, दो भाई गिरफ्तार

चिनहट पुलिस के अनुसार मूल रूप से सुल्‍तानपुर के हसनपुर इलाके के निवासी मोहम्‍मद हारून पेश से मजदूर है। उसकी बेटी शबनम (15 वर्ष) कुछ सालों से चिनहट निवासी अपनी बहन नसरीन बानो व जीजी मोहम्‍मद रशीद के साथ रह रही थी। शबनम इलाके के ही एक प्राइवेट स्‍कूल में हाईस्‍कूल की पढ़ाई करने के साथ ही घर के अगले हिस्‍से में स्थित परचून की दुकान पर भी बैठती थी। रशीद दो-तीन दिन पहले अपने गांव किसी काम से सुल्‍तानपुर गया था। जबकि आज सुबह नसरीन इलाज के लिए घर से बाहर थी। घर में शबनम अकेली थी। दोपहर करीब एक बजे नसरीन वापस लौटी तो दुकान की छत में लगे रॉड से दुपट्टे के फंदे के सहारे शबनम की लाश लटक रही थी।

यह भी पढ़ें- मरने से पहले मंजीत ने मां से कहा था कालू को सजा होनी चाहिए, मिला सुसाइड नोट

शनिवार रात इंस्‍पेक्‍टर चिनहट ने बताया कि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। घटना के समय दुकान का दरवाजा अंदर से बंद था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पेास्‍टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है। फिलहाल परिवारवालों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गयी है। तहरीर और पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सीधी थी शबनम

इलाके और परिवार के लोगों का कहना था कि उन्‍हें शबनम के फांसी लगाने की वजह समझ में नहीं आ रही है। शबनम न सिर्फ सीधी थी, बल्कि उसके पास मोबाइल तक नहीं था। एकाएक उसे कौन सी परेशानी हुई इसको लेकर लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे थे।

यह भी पढ़ें- पल्‍सर नहीं दिलाने पर बीटेक के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, छठी की छात्रा भी फंदे से झूली