मोदी ने दिखाई हरी झंडी, हैदराबाद बना देश का आठवां मेट्रो वाला शहर

हैदराबाद में मेट्रो

आरयू वेब टीम। 

हैदराबाद में मेट्रो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर देश का आठवां शहर बना दिया है, जहां पर मेट्रो ट्रेन चलेगी। मेट्रो सेवा का उद्धाटन कर मोदी ने मीडिया से कहा कि आज पूरी दुनिया की नजर हैदराबाद पर है। यह शहर एक बड़े अंतरराष्ट्रीय समिट का आयोजन कर रहा है जहां दुनिया भर के उद्योगपति आए हुए हैं।

उन्‍होंने कहा कि देश के दक्षिणी हिस्से में भाजपा को अभी तक सरकार चलाने का मौका नहीं मिला है, लेकिन हमारे कार्यकर्ता यहां हमेशा से ही जमीनी स्तर पर कार्य करते आ रहे हैं और लोगों के साथ हैं। उन्‍होंने आगे कहा कि हमारी सरकार पर यह आरोप लगते है कि हम केवल अपनी सरकार वाले ही राज्‍यों का विकास करते हैं, जो सरासर गलत है। हम पर पूरे देश के विकास की जिम्‍मेदारी है।

यह भी पढ़ें- RTI में खुलासा: किराया बढ़ने से प्रतिदिन तीन लाख यात्री ने छोड़ा मेट्रो का सफर

हैदराबाद मेट्रो की ये है खास बातें

आम जनता इसमें 29 नवंबर यानि बुधवार से सफर कर सकेगी। इसके लिए 30 किलोमीटर का ट्रैक तैयार किया गया है जो मियापुर से नागोले के बीच है। मेट्रो ट्रैक और स्टेशनों का डिजाइन काफी कुछ दिल्ली मेट्रो जैसा रखा गया है। मेट्रो के 57 कोच तैयार किए गए हैं। प्रत्येक ट्रेन में फिलहाल 3 कोच होंगे जिनको भविष्य में 6 कोच का किया जाएगा।

3 कोच की ट्रेन में एक बार में 330 यात्री सफर कर सकेंगे। पूरा ट्रैक 72 किलोमीटर का बनकर के तैयार होगा, जिसमें 12 किलोमीटर हिस्सा अंडरग्राउंड होगा। फिलहाल केवल एलिवेटेड ट्रैक का 30 किलोमीटक का हिस्सा तैयार हुआ है।

ये होगा किराया

एलएंडटी मेट्रो ने जो किराया इस रूट पर तय किया है वो दिल्ली मेट्रो के बराबर ही रखा गया है। यात्रियों को दो किलोमीटर पर 10 रुपये, दो से चार किलोमीटर के सफर पर 15 रुपये,चार से छह किलोमीटर के सफर पर 25 रुपये, छह से आठ किलोमीटर के लिए 30 रुपये, आठ से 10 किलोमीटर के लिए 35 रुपये, 10 से 14 किलोमीटर के लिए 40 रुपये, 14-18 किलोमीटर के लिए 45 रुपये 18 से 22 किलोमीटर की यात्रा करने पर 50 रुपये और 55 रुपये 22 से 26 किलोमीटर की यात्रा पर देना होगा। अगर कोई यात्री 30 किलोमीटर तक का सफर करता है तो उसे 60 रुपये एक तरफ से किराया देना होगा।

यह भी पढ़ें- एक अक्‍टूबर से महंगा हो जाएगा दिल्‍ली मेट्रो मे सफर करना, जानें नई दरें

वहीं मेट्रो में स्मार्ट कार्ड या फिर टोकन लेकर भी आसानी से सफर किया जा सकेगा और कंपनी ने स्मार्ट कार्ड की कीमत 200 रुपये रखी है। स्‍मार्ट कार्ड में 100 रुपये का टॉप अप व 100 रुपये सिक्युरिटी डिपॉजिट रहेगा। स्मार्ट कार्ड का इस्‍तेमाल करने वाले यात्रियों को यात्रा पर 5 फीसदी की छूट मिलेगी। मालूम हो कि देश में दिल्ली एनसीआर, लखनऊ, जयपुर, कोच्चि, बंगलूरू, मुंबई, कोलकाता में मेट्रो ट्रेन फिलहाल चल रही थी।

यह भी पढ़ें- तीन दिन में दूसरी बार रूकी मेट्रो, यात्रियों में दहशत, जवाब देने से भाग रहा LMRC