ईद मनाने के सवाल पर बोले मुख्‍यमंत्री, हिंदू हूं, मुझे भी है धार्मिक स्‍वतंत्रता का अधिकार

धार्मिक स्‍वतंत्रता

आरयू संवाददाता, 

मथुरा। मथुरा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह गर्भगृह, केशव देव और भागवत भवन के दर्शन किए। दर्शन के बाद योगी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकल पड़े। इस दौरान उन्‍हें कुछ खामियां मिली हैं, जिसे दूर कर श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा की कड़ी व्‍यवस्‍था की जाएगी।

वहीं मीडिया द्वारा किए गए सवाल पर कि दीपावली अयोध्या में मनाई, होली बरसाना में और अब ईद कहां मनाएंगें। इसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं हिंदू हूं, हर एक को अपनी आस्था प्रकट करने का और धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार है। वह अधिकार मुझे भी है।

यह भी पढ़ें- योगी की हरि झंडी के बाद सड़कों पर दौड़ी भगवा बसें

योगी ने आगे कहा कि मैंने पिछले 11 महीने में न किसी को ईद मनाने से रोका न क्रिसमस मनाने से। सभी लोग अपने तरीके से अपनी आस्था व्यक्त करते हैं। धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार सभी को है। इसके साथ ही पर्यटन की दृष्टि से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने का अधिकार भी हम सबको है।

मुख्‍यमंत्री ने आगे कहा कि दीपोत्सव अयोध्या में, होली बरसाना में, देव दीपावली काशी में, रामायण मेला चित्रकूट में और कुंभ प्रयागराज में ही होगा। उसमें हम लोग जाएंगे। अपनी परंपरा और अपनी विरासत पर हमें गौरव की अनुभूति होती है। इसके संरक्षण और संवर्धन का दायित्व हम सभी के ऊपर हैं।

यह भी पढ़ें- पुष्‍पक विमान से आए भगवान राम, योगी ने की आरती

वहीं सुरक्षा व्यवस्था का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि हमने जायजा लिया है। सुरक्षा में लगी सीआरपीएक की बैरक पुरानी है, सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, ड्रोन नहीं है। श्रद्धालुओं की सुविधा, पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। ऐसी गतिविधियां, जो किसी तरह का तनाव पैदा करें या सुरक्षा व्यवस्था में बाधक हो, उस पर अंकुश लगाने के लिए हमने बैठक की है। विकास के लिए जो कुछ भी हो सकता है, हम करेंगे।

मालूम हो कि अयोध्या में दीपोत्सव के बाद अब मथुरा में सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दर्जनभर सहयोगी मंत्रियों के साथ आज बरसाने की लट्ठमार होली कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। सीएम योगी अपनी सरकार के मंत्रियों के साथ चांदी की पिचकारी से रंग बरसाएंगे। हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होगी और भक्तों को प्रसाद के रूप में लड्डू व गुलाल दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- योगी की हरी झंडी के बाद दौड़ी 100 PRV, ये होगा फायदा