शिक्षक पात्रता परीक्षा
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। इंतजार के बाद शनिवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2018 की तिथि फाइनल कर दी गयी है। जानकारी के अनुसार परीक्षा चार नवंबर को होगी। टीईटी 2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन शिक्षा विभाग की वेबसाइट www.upbasiceduboard.gov.in पर 18 सितंबर दोपहर से शुरू हो जाएंगे।

जबकि ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की अंतिम तारीख चार अक्‍टूबर शाम छह बजे तक निर्धारित की गयी है। वहीं निर्धारित माध्यम से आवेदन शुल्क 18 सितंबर से पांच अक्टूबर तक स्वीकार किए जाएंगे। जबकि पूर्ण रूप से भरे हुए ऑनलाइन आवेदन के प्रिंट लेने की आखिरी तारीख छह अक्टूबर शाम छह बजे तक रखी गई है।

यह भी पढ़ें- प्रदर्शन कर रहें B.ed TET के अभ्‍यर्थियों पर लाठीचार्ज, गर्भवती समेत दर्जनों घायल, दो गिरफ्तार

बताते चलें कि पहले 30 अक्टूबर को टीईटी का आयोजन होना था। लेकिन 68,500 शिक्षक भर्ती के रिजल्ट में सामने आई गड़बड़ियों के कारण टीईटी की तारीख बढ़ा दी गयी है।

यह भी पढ़ें- दूसरे दिन SCERT और सड़क से खदेड़े गए अभ्‍यर्थी, कई बेहोश, तस्वीरों में देखें दर्द

रखें सावधानी नहीं तो…

वहीं आज सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने सावधानी से फार्म भरने के लिए कहा है। मीडिया से बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन की अंकित प्रविष्टियों में संशोधन का कोई अवसर नहीं मिलेगा इसलिए सावधानीपूर्वक फार्म भरें।

न करें एक से अधिक ऑनलाइन आवेदन

साथ ही अभ्यर्थी एक स्तर की परीक्षा के लिए एक से अधिक ऑनलाइन आवेदन न करें। क्‍योंकि एक से अधिक आवेदन आने पर आवेदन शुल्क जमा किए गए अंतिम ऑनलाइन आवेदन को मान्य करते हुए अन्य आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- शिक्षक दिवस पर शिक्षकों ने सिर मुंडवाकर किया प्रदर्शन, मांगी भीख, पुलिस ने खदेड़ा

इसके अलावा उन्‍होंने ये भी कहा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को अंतिम रूप से जमा करने से पहले घोषणापत्र भरना होगा, जिसमें त्रुटि संशोधन का अवसर नहीं देने संबंधी सहमति देनी है।