सपा-बसपा के पूर्व सांसद व पूर्व विधायकों समेत इन दिग्‍गजों ने थामा बीजेपी का दामन

बीजेपी के नए मेंबर
महेंद्र पाण्डेय के साथ भाजपा में शामिल होने वाले नए मेंबर।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। लोकसभा चुनाव में करीब एक साल का समय बाकी है, वहीं राजनीतिक पार्टियों ने अभी से ही दूसरे दलों के लोगों को अपने साथ करना शुरू कर दिया है। सोमवार को इसी मुहीम के तहत भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्‍डेय ने सपा व बसपा के पूर्व सांसदों और विधायकों समेत सपा के प्रदेश प्रवक्‍ता के अलावा विरोधी दलों के कई दिग्‍गजों को भारतीय जनता पार्टी में शामिल किया है।

यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट में प्राइवेट स्‍कूलों की मनमानी पर शिकंजा, जानें फैसले से कितनी मिलेगी राहत

भाजपा के प्रदेश मुख्‍यालय पर आज सपा व बसपा के दो दर्जन से ज्‍यादा नेताओं और उनके सैकड़ों समर्थकों ने बीजेपी की सदस्‍यता ग्रहण की। इस मौके पर महेंद्र पाण्‍डेय ने कहा कि भाजपा की गरीब, दलित तथा पिछड़े व कमजोर वर्ग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की नीतियों से प्रभावित होकर अब विरोधी दल के जनप्रतिनिधियों ने आज पार्टी की सदस्यता ली है और यह सभी पार्टी को मजबूती प्रदान करने के दिशा में कार्य करेंगे।

ये दिग्‍गज आज से हुए भाजपाई

भाजपा की सदस्यता लेने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद मिश्रिख ओशक रावत, पूर्व सांसद हरदोई जय प्रकाश रावत, पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश उर्फ जिप्पी तिवारी, पूर्व एमएलसी हीरा ठाकुर, सपा के प्रदेश प्रवक्‍ता सपा संजीव मिश्रा, पूर्व ब्लाक प्रमुख दादरी बिजेन्द्र सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख महमूदाबाद रामलाल यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख महमूदाबाद रामकुमार वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख लहरपुर परमेश्वर भार्गव, ब्लाक प्रमुख सांडा (सकरन) कृष्ण कुमार वर्मा, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत सीतापुर मधु गुप्ता, चेयरमैन सिधौली नगर पंचायत मीना राजपूत, चेयरमैन नगर पंचायत बंकी अंशु सिंह, पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक सीतापुर नीरज वर्मा, पूर्व कोआडिनेटर, विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान रा.महा. विद्यालय गाजीपुर सोभनाथ यादव, पूर्व बसपा विधानसभा प्रत्याशी उन्नाव पंकज त्रिपाठी, पूर्व विधानसभा बसपा प्रत्याशी विजय कुमार राय, वरिष्ठ कार्यकर्ता मालती सिंह, महानगर अध्यक्ष लोकदल सुभाष गोयल, निर्दल प्रत्याशी आगरा डॉ. कुन्दनिका शर्मा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भोगनीपुर धर्मपाल सिंह भदौरिया, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रनीया सतीश शुक्ला, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सिकन्दरा महेंद्र कटियार, अध्यक्ष नगर पंचायत शिवली अवधेश कुमार शुक्ला, अध्यक्ष नगर पंचायत अकबरपुर ज्योतिसना कटियार, चेयरमैन नगर पालिका परिषद घाटमपुर संजय सचान समेत अन्‍य लोग व उनके समर्थक शामिल रहें।

यह भी पढ़ें- विधान परिषद में सपा-बसपा के गठबंधन पर योगी का हमला, नेताओं को बताया सर्कस का शेर