50 लाख नहीं देने पर बेटी आलिया व पत्नी समेत महेश भट्ट को हत्‍या की धमकी, गिरफ्तार

Mahesh bhatt with Aaliya

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ/मुंबई। बालीवुड के जाने माने फिल्‍ममेकर महेश भट्ट को 50 लाख रुपये नहीं देने पर किसी बदमाश ने पूरे परिवार की गोली मारकर हत्‍या करने की धमकी दी है। 26 फरवरी को पहली बार फोन कॉल के जरिए मिली धमकी के बाद महेश ने इसे हलके में लिया।

बाद में व्हाट्सऐप पर लिखित धमकी मिलने पर महेश भट्टा ने इसकी शिकायत जुहू पुलिस स्‍टेशन में की। पुलिस ने उनका बयान रेकॉर्ड करने के साथ ही अज्ञात बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आगे की जांच के लिए जुहू पुलिस ने केस को एंटी एक्‍सटोर्शन सेल को ट्रांसफर कर दिया है। पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में केस के तार उत्‍तर प्रदेश से जुड़े पाए गए है।

पुलिस ने नहीं की है गिरफ्तारी की पुष्टि

सूत्रों की माने तो पुलिस ने कॉल ट्रेस करते हुए घटना में शामिल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी इस हाईप्रोफाइल मामले में गिरफ्तारी के संबंध में मुम्‍बई के साथ ही यूपी पुलिस ने पुष्टि नहीं की है।

यह था पूरा मामला

अब तक मिली जानकारी के अनुसार 26 फरवरी को एक व्‍यक्ति महेश भट्ट को फोन कर 50 लाख रुपए की डिमांड करता है और न देने पर बेटी आलिया और पत्‍नी को जान से मारने की धमकी देता है। फोन करने वाले व्‍यक्ति ने खुद को किसी गैंग का लीडर बताया है।

पहले जब उसने 50 लाख रुपये की डिमांड की तो महेश भट्ट ने इसे मजाक समझा और मामले को गंभीरता से नहीं लिया। उस व्‍यक्ति ने महेश के व्हाट्सऐप पर एक मैसेज भेजा जिसमें उसकी धमकी को मजाक समझने या हलके में न लेने की चेतावनी दी। साथ ही ब्‍लैकमेलर ने 50 लाख रुपए लखनऊ के किसी बैंक के ब्रांच में जमा करने को कहा था। इसके बार हरकत में आए महेश भट्ट ने इसकी शिकायत पुलिस से की।