ऑस्ट्रेलिया को हराकर ODI में टॉप पर पहुंची इंडिया, कुलदीप की हैट्रिक

कुलदीप की हैट्रिक

आरयू वेब टीम।  

इंडियन क्रिकेट टीम के लिए आज का दिन काफी खास रहा। कोलकाता के ईडन गार्डंस स्‍टेडियम में इंडिया और ऑस्‍ट्रलिया के बीच खेले गए दूसरे वन डे मैच में टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया को हराकर वन डे क्रिकेट इंटरनेशनल रैंकिग में टॉप पोजिशन हासिल कर ली।

भारत ने कप्‍तान विराट कोहली के 92 रनों शानदार पारी और फि‍र कुलदीप यादव की ऐतिहासिक हैट्रिक की बदौलत 50 रन से हराकर सीरीज में 2-0 से बढ़त ले ली है। कुलदीप यादव ने खास जलवा बिखेरते हुए मैच के 33वें ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर क्रमशः मैथ्यू वेड (2), एशटन आगर और पैट कमिंस को आउट करके हैट्रिक पूरी की। वो वन-डे में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने।

यह भी पढ़ें- ऑस्‍ट्रलिया को आठ विकेट से हरा भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को ईडन गार्डंस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने 50 ओवर में 252 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 253 रनों का टारगेट मिला था। लेकिन भारतीय बॉलरों के शानदार प्रदर्शन के चलते ऑस्‍ट्रलियाई टीम 43.1 ओवर में 202 रनों पर ही पवेलियन लौट गई।

यह भी पढ़ें- पाक को हरा भारतीय महिला क्रिकेटरों ने जीत लिया एशिया कप T-20

आज की खास बात थी कि यह मैच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ का 100वां वनडे मैच था। इस मैच के लिए भारत के अंतिम एकादश में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं गया, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेइंग 11 में दो बदलाव करते हुए जेम्स फॉल्कनर और एडम जाम्पा के स्थान पर टीम में केन रिचर्डसन और एस्टन एगर को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें- भारत ने बांग्‍लादेश को 9 विकेट से रौंदा, अब फाइनल में पाक से होगा महामुकाबला