भारत ने श्रीलंका को एक पारी 239 रनों से हराया, अश्विन ने बनाया ये वर्ल्‍ड रिकॉर्ड

भारत श्रीलंका मैच

आरयू वेब टीम। 

जबरदस्‍त फार्म में चल रही भारतीय क्रिकेट टीम ने आज नागपुर में खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्‍ट मैच में श्रीलंका को एक पारी और 239 रन से हराकर टेस्ट क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत के रिकार्ड की बराबरी कर ली। वहीं तीन मैचों की श्रृंखला में भी 1-0 से बढ़त बना ली है।

वहीं इस मैच में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 130 रन देकर आठ विकेट चटकाएं हैं। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 300 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। अश्विन से पहले यह रिकॉर्ड डेनिस लिली के नाम था। लिली ने यह कारनाम 56 मैचों में किया था, जबकि अश्विन ने यह काम उनसे दो टेस्‍ट मैच कम खेलते हुए ही कर दिया। अश्विन का 54 वां टेस्‍ट मैच था।

आर अश्विन ने लाहिरु गामेगे को दूसरा पर आउट करके श्रीलंकाई पारी का अंत किया। जीत के बाद टीम ने कोई जश्न नहीं मनाया और खिलाड़ियों ने बस अश्विन को हाथ मिलाकर बधाई दी। श्रीलंका के लिए सिर्फ कप्तान दिनेश चांदीमल(61) कुछ देर टिक सके।

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया को हराकर ODI में टॉप पर पहुंची इंडिया, कुलदीप की हैट्रिक

आज दूसरी पारी में अश्विन ने सबसे पहले शनाका (17) को लोकेश राहुल के हाथों कैच आउट करवाकर लिया। इसके बाद अश्विन ने दिलरुवान परेरा (00) को खाता तक खोलने का मौका नहीं दिया और उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को एक और सफलता दिला दी। दो विकेट लेने के बाद अश्विन ने हेराथ (00) को रहाणे के हाथों कैच आउट करवाकर टेस्ट क्रिकेट में अपने 299 शिकार पूरे किए।

इसके बाद अश्विन ने गमगे (00) को बोल्ड कर टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 शिकार पूरे किए। वहीं रविन्द्र जडेजा और ईशांत शर्मा ने भी आज तीन-तीन विकेट लिए। जबकि उमेश यादव ने 16 ओवर फेंके, लेकिन उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।

समझा जा रहा है कि श्रीलंका को इस हार की टीस लंबे समय तक महसूस होगी, क्योंकि चंद बरस पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह शीर्ष टीमों में शुमार की जाती रही है।

यह भी पढ़ें- भारत ने बांग्‍लादेश को 9 विकेट से रौंदा, अब फाइनल में पाक से होगा महामुकाबला

वहीं भारत की सबसे बड़ी जीत की बात करें तो भारत ने इससे पहले 2007 में मीरपुर में बांग्लादेश को एक पारी और 239 रन से हराया था। उस समय राहुल द्रविड ने टीम की कप्‍तानी की थी। वहीं आज के कप्‍तान विराट कोहली है। कोहली ने भी इस मैच में डबल सेंचुरी लगाकर कई दिग्‍गजों के रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त किए हैं।

दोनों देशों की टीमें-

भारत: लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिध्दिमान साहा, (विकेटकीपर), रविचन्द्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, उमेश यादव, ईशांत शर्मा

श्रीलंका: सदीरा समरविक्रमा, दिमुथ करुणारत्ने, लहिरु थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल (कप्तान), निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दसुन शनका, दिलरुवान परेरा, रंगना हेरथ, सुरंगा लकमल, लहिरु थिरिमाने

यह भी पढ़ें- कोहली ने टेस्‍ट में सर ब्रैडमैन और द्रविड को पीछे छोड़कर बनाया धाकड़ रिकॉर्ड