भारतीय सेना ने घुसपैठियों की मदद करने वाली पाक चौकियों को किया तबाह

Indian Army

आरयू वेब टीम।

भारतीय सेना ने अपने दो साथियों की बर्बरतापूर्वक हत्‍या का बदला पाकिस्‍तान से ले लिया है। भारतीय सेना के मेजर जनरल अशोक नरूला ने आज एक प्रेसवार्ता कर मीडिया को बताया कि हाल ही में भारतीय सेना द्वारा नौशेरा में की गई कार्रवाई से घुसपैठियों की मद्द करने वाली पाकिस्तान की चौकियों को तबाह कर दिया गया है। सेना ने अपनी इस कार्रवाई का वीडियो भी जारी किया है।

यह भी पढ़ें- PAK की हर ओछी हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहा भारत: रक्षा मंत्री

साथ ही उन्‍होंने आशंका जताते हुए कहा कि अब बर्फ पिघलने से घुसपैठ बढ़ने का खतरा बढ़ जाएगा, लेकिन भारतीय सेना इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी कोशिश जम्मू-कश्मीर में शांति बहाल करना है।

यह भी पढ़ें- पाक ने गोलाबारी कर फिर किया संघर्ष विराम का उल्‍लंघन

पाकिस्तान भारत में घुसपैठ करता रहा है। घुसपैठ में मदद करने वाली नौशेरा स्थित पाकिस्तानी चौकियों को तबाह किया है। भारतीय सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अशोक नरूला ने मीडिया को बताया कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारत की स्थिति पाकिस्तान से हर मायने काफी मजबूत है।

यह भी पढ़ें- पाक की नापाक हरकत, रॉकेट दाग तोड़ा सीजफॉयर, दो जवान शहीद

पाकिस्तानी सेना हथियारबंद घुसपैठियों को कश्मीर में एंट्री कराने में मदद करती है। इसके साथ ही उन्‍होंने मीडिया को पाक पर कार्रवाई के वीडियो के विषय में भी जानकारी दी है।

बता दें कि कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान द्वारा फायरिंग की आड़ में भारतीय जवानों की पेट्रोलिंग टीम के दो जवानों की हत्या कर उनके शवों के साथ बर्बरता की थी। उसके बाद से देशवासियों में ही नहीं, सेना में भी पाकिस्तान को लेकर काफी रोष था।

यह भी पढ़ें- एयर चीफ ने 12 हजार जवानों को लिखा पत्र, कहा रहें तैयार