भारतीय सेना ने बदले में मार गिराए तीन जवान, बैकफुट पर आया पाकिस्तान

बटपुरा
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम।

मंगलवार को भारत के तीन जवानों की धोखे से जान लेने के साथ ही एक शव के साथ दरिंदगी दिखाना आज पाकिस्‍तान को काफी मंहगा पड़ गया। भारतीय सैनिकों ने अपने साथियों का प्रतिशोध लेते हुए पाक के कैप्‍टन समेत तीन सैनिकों को मार गिराया।

सेना के जवाबी हमले के बाद बैकफुट पर आए पाक के शीर्ष सैन्‍य कमांडर ने भारतीय शीर्ष सैन्‍य कमांडर से बातचीत की है। इसके साथ ही पाक ने मंगलवार को भारतीय सैनिक के शव से बर्बरता दिखाने वाली बात को भी सिरे से नकार दिया है।

पाक के मारे गए सैनिकों की पहचान कैप्टन तैमूर अली, हवलदार मुश्ताक हुसैन और लांस नायक गुलाम हुसैन के रूप में की गई है। दूसरी ओर पाक ने दावा किया है कि भारतीय सेना की गोलाबारी नीलम घाटी में धुदनियाल के पास चार आम नागरिकों कि भी मौत हो गई है।

विदेश विभाग के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने आज ट्वीटर के माध्‍यम से कहा हैं कि भारतीय सैनिक के शव को नुकसान पहुंचाने वाली खबर गलत है, यह सिर्फ पाकिस्‍तान की छवि को धूमिल करने की कोशिश है।

बीते दो दिनों से सीमा पर भारत-पाक के बीच होने वाली फायरिंग और गोलाबारी में दोनों देशों के बीच और भी ज्यादा तनाव का माहौल बढ़ गया है। आज जवाबी कार्रवाई में भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान के उन पोस्ट को तबाह कर दिया, जहां सबसे ज्यादा घुसपैठ की जाती रही है। कहा जा रहा हैं कि बोफोर्स तोपों से आज इण्डियन आर्मी ने जवाब दिया हैं। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

उल्‍लेखनीय है कि मंगलवार को माछिल सेक्टर में पेट्रोलिंग करने जा रहे है भारतीय जवानों पर पाक सेना ने छिपकर हमला किया था, इस हमले में तीन भारतीय जवान शहीद हो गए थे।