कॉमनवेल्थ में भारत का ‘सुपर संडे’, पूनम और मनु के दो गोल्‍ड के साथ भारत ने जीते पांच मेडल

कॉमनवेल्थ में सुपर संडे

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क।

गोल्ड कोस्ट में हो रहे 21 वें कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में भारतीय भारोत्तोलकों ने लगातार चौथे दिन रविवार को भी अपना सुनहरा अभियान जारी रखते हुए पांचवां गोल्‍ड मेडल जीत लिया। अब पूनम यादव ने 69 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का मान बढ़ाया है।

वहीं आज का दिन भारत के लिए ज्‍यादा ही खास रहा, क्‍योंकि पूनम के अलावा दूसरा गोल्‍ड मेडल शूटर मनु भाकर ने जीता है। इतना ही नहीं शूटर हीना सिद्धू ने भी सिल्वर मेडल जीतकर देश का सम्मान बढ़ाया है। जबकि रवि कुमार ने 10 मी. एयर राइफल में भारत के लिए कांस्य पदक जीता है।

यह भी पढ़ें- CWG 2018: भारत की गोल्‍ड में हैट्रिक, वेट लिफ्टिंग में सतीश कुमार ने जीता स्‍वर्ण पदक

साथ ही वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने पुरुषों की 94 किलोग्राम कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेजल जीता है। विकास ने कुल 352 किग्रा भारवर्ग के साथ कांस्य पदक पर कब्जा किया। इसी के साथ भारत के खाते में अब तक 6 गोल्ड, 2 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल आए हैं।

यह भी पढ़ें- CWG 2018: आखिरी सात सेकेंड में पलटी बाजी, भारत-पाकिस्तान का हॉकी मैच हुआ ड्रॉ

पूनम यादव ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 222 किलो (110 और 122 किलो) वजन उठाया। इंग्लैंड की सारा डेविस 217 किलो वजन उठाकर दूसरे स्थान पर रही। कांस्य पदक फीजी की अपोलोनिया वेइवेइ को मिला जिसने 216 किलो वजन उठाया।

इस जीत के बाद पूनम यादव ने कहा कि मुझे फीफी से अच्छी चुनौती मिलने की उम्मीद थी इंग्लैंड से नहीं। सारा ने जब आखिरी लिफ्ट में 128 किलो वजन उठाने का फैसला किया तो मैं नर्वस थी क्योंकि वह उठा सकती थी।

यह भी पढ़ें- CWG 2018: पहले ही दिन मीरा बाई चानू ने भारत को दिलाया गोल्‍ड मेडल

उन्‍होंने कहा कि ये यह किस्मत की बात है। मुझे वह मिला जो मेरी तकदीर में था और उसे वह जो उसकी तकदीर में था। शुक्र है कि कुछ देर के लिए हमारे फिजियो को आने दिया गया जिन्होंने मेरे घुटने पर पट्टी लगाई। मुझे वहां दर्द हो रहा था। उत्तर प्रदेश की रहने वाली पूनम यादव ने पिछले साल राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था।

इसके अलावा भारत की स्टार महिला शूटर मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता। आखिरी शॉट में भाकर ने 10.4 पॉइंट हासिल करके गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है। वहीं हीना सिद्धू ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। मुकाबले में 16 साल की मनु ने रिकॉर्ड कुल 240.9 अंकों से साथ गोल्ड पर कब्जा किया, जबकि हीना 234.0 अंकों के साथ सिल्वर मेडल जीता।

यह भी पढ़ें- CWG 2018: संजीता चानू ने भारत को दिलाया दूसरा गोल्‍ड, दीपक ने भी रजत पदक जीता