खबर का असर, इंसानों की तीन हजार लाशें सड़ाने के बाद KGMU प्रशासन ने बनवाया फ्रिजर

लखनऊ में कोरोना विस्‍फोट

आरयू इम्‍पैक्‍ट, 

लखनऊ। केजीएमयू की मॉच्‍युरी में लंबे समय से मानवीय संवदेनाओं को कुचलकर लाशों के सड़ाने का सिलसिला आखिरकार थम ही गया। ‘राजधानी अपडेट’ के मुद्दा उठाने के बाद होश में आए केजीएमयू प्रशासन ने 20 महीनों से खराब पड़े फ्रिजर को आज बनवा दिया। फ्रिजर लगाने वाली कंपनी ब्‍लू स्‍टॉर के तीन कारिगरों ने मॉच्‍युरी पहुंचकर फ्रिजर ठीक किया। इसके साथ ही केजीएमयू ने कोल्‍ड रूम भी बनवाने की कवायद तेज कर दी है।

यह भी पढ़े- लाशों के लिए मुर्दा हुआ KGMU प्रशासन, 20 महीने में सड़ चुके हैं 3 हजार शव

ब्‍लू स्‍टॉर कंपनी के बारे में बताते चले कि यह वहीं कंपनी है, जिससे पिछले बीस महीने के दौरान कई बार फ्रिजर बनाने के लिए केजीएमयू प्रशासन ने लेटर लिखने का दावा किया था, जबकि फ्रिजर को आसानी से एक से दो दिन में ठीक किया जा सकता था।

यह भी पढ़े- बेशर्मी: अब CMO और CMS के पहरे में सड़ रही KGMU की मॉच्‍युरी में लाशें

यह बात साबित होने के बाद अभी केजीएमयू प्रशासन फिलहाल यह जवाब नहीं दे सका है कि इंसानियत के साथ ही देश-विदेश में फेमस केजीएमयू के नाम को कलंकित करने वाली घटना के लिए वह खुद जिम्‍मेदार है? कंपनी जिम्‍मेदार है? या फिर दोनों जिम्‍मेदार हैं? साथ ही मामले की जांच कराकर तीन हजार इंसानी लाशों के साथ ही उनके परिवारवालों के गुनाहगारों को क्‍या सजा दी जाएगी, जिससे केजीएमयू को कलंकित करने वाली इस तरह की गलती कोई दोबारा करने की हिम्‍मत न करें।

यह भी पढ़े- शर्मनाक: विकलांग भिखारी की लाश के बदले KGMU की मॉच्‍युरी में मांगे पांच सौ रुपए, परिजनों ने किया हंगामा

इस बारे में सीएमएस डा. एसएन शंखवार ने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए सीएमओ के साथ ही डीजी हेल्‍थ को लिखा गया है। वह चाहे तो मामले की जांच करा सकते हैं। फिलहाल केजीएमयू प्रशासन की ओर से किसी जांच के बारे में निर्णय नहीं हुआ है।

सीएमएस के इस जवाब के बाद सवाल उठना लाजमी हो जाता है कि जिस फ्रिजर को आसानी से बनाया जा सकता था उसके लिए कंपनी, मॉच्‍युरी से जुड़े जिम्‍मेदारों ने 20 महीनों तक इसकी अनदेखी क्‍यों की। जबकि मॉच्‍युरी में रोज ही चार से छह और कभी-कभी दस से 12 लाशें तीन दिनों तक जमीन पर पड़ी रहती थी। हालांकि अभी इस बारे में केजीएमयू के वीसी से बात नहीं हो सकी है।

जल्‍द ही बनेगा कोल्‍ड रूम

छह लाशों की क्षमता वाले फ्रिजर के बनने के बाद अब केजीएमयू लाशों की बढ़ती संख्‍या देखकर कोल्‍ड रूम बनवाने जा रहा है। कोल्‍ड रूम में दर्जनों शव रखे जा सकेंगे। सीएमएस ने बताया कि कोल्‍ड रूम के लिए भी सीएमओ को लिखा गया है। जल्‍द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।

यह भी पढ़े- IAS अफसर के पोस्टमॉर्टम में सामने आई बड़ी गड़बड़ी, कबाड़ के जार में भरवा दिया था विसरा