गोमतीनगर में सिंचाई विभाग के JE समेत दो फ्लैटों में भीषण चोरी, CCTV में कैद हुए बदमाश

je k ghar chori

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। गोमतीनगर विस्‍तार के अलकनंदा अपॉर्टमेंट में बीती रात चोरों ने सिंचाई विभाग के जेई समेत दो फ्लैट का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों रुपये की ज्‍वेलरी व कीमती सामान बटोरकर फरार हो गए। घटना के समय दोनों ही घरों के लोग फ्लैट को ताला बंदकर शहर के बाहर गए हुए थे। चोरों की करतूत अपॉर्टमेंट में लगे कैमरे में कैद हो गई है।

सुबह घटना की जानकारी होने पर एसपी नार्थ विजय ढुल, सीओ व इंस्‍पेक्‍टर गोमतीनगर ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की। जेई के घर से चोर करीब सात लाख की ज्‍वेलरी समेत बीस हजार नकद समेत अन्‍य सामान साथ ले गए हैं। एसपी ने बताया कि मंकी कैप की वजह से बदमाशों का चेहरा साफ नहीं है। हुलिये और चाल-ढाल के आधार पर चोरों को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही। इसके साथ ही घटना के समय अपॉर्टमेंट में तैनात छह गार्ड की भूमिका के बारे में भी जांच की जाएगी।

मूल रूप से इलाहाबाद निवासी मनीष कुमार सिंह लखनऊ में ही सिंचाई विभाग में जेई हैं। मनीष अलकनंदा अपॉर्टमेंट के पी ब्‍लॉक स्थित फ्लैट नंबर 706 में पत्‍नी के साथ किराये पर रहते हैं। मनीष ने बताया कि तीन दिन पहले वह पत्‍नी के साथ इलाहाबाद स्थित अपने घर गए हुए थे। आज सुबह वह लखनऊ पहुंच ही रहे थे कि बगल के फ्लैट में रहने वाले ने उन्‍हें बताया कि बीती रात उनके फ्लैट का ताला तोड़कर चोरी हो गई है। उनकी जल्‍द ही शादी हुई है, पत्‍नी के सोने-चांदी के गहने, बीस हजार नकद समेत अन्‍य कीमती सामान चोर ले गए हैं। चोरी गए गहनों की कीमत करीब सात से आठ लाख रुपये के आस-पास होगी।

दूसरी ओर अपार्टमेंट के ही ओ ब्‍लॉक निवासी गौतम आनन्‍द के फ्लैट को भी चोरों ने निशाना बनाते हुए खंगाल दिया। आज सुबह उसका ताला टूटा होने के साथ ही सामान बिखरा देख लोगों ने गौतम आनन्‍द के साथ ही घटना की जानकारी सौ नंबर पर दी। पीडि़त के शहर से बाहर होने की वजह से चोरी गए सामानों का पता नहीं लग सका है। अंदाजा लगाया जा रहा है यहां भी चोरों के हाथ लाखों का माल लगा होगा।

लोहे की रॉड लेकर आए थे बदमाश

रात करीब दो बजे अपार्टमेंट के सीसीटीवी फुटेज में तीन बदमाश लोहे की रॉड लेकर अपॉर्टमेंट में घूमते नजर आए हैं। हालांकि मंकी कैप के चलते उनका चेहरा साफ नहीं हो सका। बदमाश घटना को अंजाम देकर सामान के साथ जाते हुए भी फुटेज में कैद हुए है।

इसके साथ ही संदिग्‍ध सफारी गाड़ी भी कुछ देर के लिए अर्पाटमेंट के भीतर आती हुई दिखाई दे रही है। समझा जा रहा है कि बदमशों ने घटना में सफारी गाड़ी का भी इस्‍तेमाल किया है। दूसरी ओर इतना कुछ होने के बाद भी घटनास्‍थल से कुछ ही दूरी पर स्थित गोमतीनगर थाने की मकदूमपुर चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ ही अपार्टमेंट के सुरक्षा‍कर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी।